Pakistan: पाकिस्तान से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। एक बेटी और बहन, मारिया बीबी की उसके ही पिता और भाई के द्वारा रेप करने के बाद गला घोंटकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। मामले का खुलासा न हो सकें। इसके लिए दोनों ने मिलकर शव को दफना दिया।
Table of Contents
Pakistan: कोर्ट ने दोनों आरोपियों को फांसी
यह दर्दनाक सच्चाई तब सामने आई जब मारिया के ही एक अन्य भाई शहबाज ने उस भयावह मंजर को चुपके से कैमरे में कैद कर लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जो 28 मार्च 2024 का बताया जा रहा है। जिसमे मासूम की चीखें, आखिरी सांसें इस वीडियो में साफ झलक रहा है। मामले की गंभीरता से लेते हुए सेशन कोर्ट ने दोनों आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई है।
गला घोंटकर मार डाला
कोर्ट ने कहा कि आरोपी मोहम्मद फैसल और अब्दुल सत्तार को फांसी पर तब तक लटकाया जाए, जब तक उनकी सांसें न थम जाए। इसकी के साथ ही दोनों पर एक-एक करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। बता दें कि यह सब 17 मार्च 2024 को शुरू हुआ था। मारिया को उसके पिता और भाई ने गला घोंटकर मार डाला और फिर चुपके से दफना दिया। फैसल ने शुरुआत में दावा किया कि उसने अपनी बहन का रेप किया और परिवार की इज्जत बचाने के लिए उसकी हत्या कर दी।
पिता और भाई ने किया रेप
मारिया के भाई शहबाज और उसकी पत्नी सुमैरा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सुमैरा ने बताया कि मारिया ने मरने से एक दिन पहले बताया था कि उसके पिता और भाई ने उसका रेप किया है। इस मामले ने पाकिस्तान में व्यापक चर्चा छेड़ दी है। वायरल वीडियो के बाद लोगों में गुस्सा देखा गया और कई संगठनों ने इस फैसले का स्वागत किया है। हालांकि यह मामला अभी लाहौर हाईकोर्ट में पुष्टि के लिए जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान में ये कोई ऐसा पहला मामला नहीं है। अक्सर यहां पर ऐसी घटनाएं होती रहती है।
यह भी पढ़े: Gaza: इजरायल ने युद्ध विराम तोड़ते हुए गाजा पर किया हमला, MWL ने कहा ईद के पहले लेंगे बदला