Sunday, November 9, 2025

Pahalgam Massacre: “आतंकियों को लाल चौक पर खड़ा कर गोलियों से भूना जाए” बेटे को खो चुकी मां की करुण पुकार

Pahalgam Massacre: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों में राजस्थान के जयपुर निवासी मॉडल टाउन का नीरज उधवानी भी शामिल था। नीरज अपनी पत्नी आयुषी के साथ शिमला में रिश्तेदार की शादी में शामिल होने गया था। शादी समारोह के बाद दोनों पति-पत्नी कश्मीर घूमने निकल गए। इस दौरान नीरज ने शिमला से फोन कर मां ज्योति (60) को कश्मीर घूमने के बाद सीधे जयपुर आने का वादा किया था, लेकिन आतंकियों के पहलगाम में मंगलवार को किए गए सामूहिक नरसंहार में नीरज की भी गोली मार कर हत्या कर दी गई। हत्या की जानकारी मिलने पर नीरज के घर सहित पूरे क्षेत्र में गमगीन माहौल हो गया।  मृतक की मां ज्योति ने केंद्र सरकार से पहलगाम नरसंहार करने वाले आंतकियों को कश्मीर के लाल चौक पर खड़ा कर सार्वजनिक रूप से गोलियों से भून देने की मांग की।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

रिश्तेदारों ने 12 घंटे तक छुपाए रखी मौत की खबर

मृतक के रिश्तेदारों ने बताया कि नीरज के पिता की 10 साल पहले मृत्यु हो गई थी। इसके बाद बेटे नीरज ने ही अपने परिवार को पूरी तरह से संभाल रखा था। इस बीच मंगलवार को कश्मीर में आतंकियों की गोली से नीरज की मृत्यु होने की जानकारी मिलने पर रिश्तेदारों ने ज्योति से उसके बेटे के मौत की जानकारी 12 घंटे तक छिपाए रखी और उनको सांत्वना देते रहे। बुधवार सुबह परिवार वालों ने ज्योति को उसके बेटे की कश्मीर में मृत्यु हो जाने की बात बताई। हृदय विदारक खबर सुनते ही ज्योति बेहोश हो गई।

एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने दी पुष्पांजलि

नीरज उधवानी का शव बुधवार को जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा तो बड़ी संख्या में जयपुर के स्थानीय लोग और उनके परिजन पहुंचे। राज्य सरकार के संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, मंत्री कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़, सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने एयरपोर्ट पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने नीरज की आत्मा को शांति देने और परिवार को इस दुःख की घड़ी में मजबूती देने की ईश्वर से प्रार्थना की। इस दौरान भाजपा नेताओं ने कहा कि आतंक के खिलाफ हम मुंहतोड़ जवाब देंगे।

- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article