Tuesday, November 11, 2025

Rajasthan By-Election: राजस्थान की 7 सीट में से बीजेपी को 4, बीएपी को 2, कांग्रेस को 1 पर बढ़त

Rajasthan By-Election Result 2024 Live: राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की गई। अब ईवीएम से मतगणना की जा रही है। अब तक के रुझानों में सात में से 4 सीटों पर बीजेपी को बढ़त मिली है। दो सीटों पर बीएपी और 1 सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। खींवसर पर कनिका बेनीवाल को पीछे छोड़ फिर से बीजेपी के रेवंतराम डांगा ने बढ़त हासिल की है। झुंझुनूं में बीजेपी प्रत्याशी की जीत लगभग तय हो चुकी है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

प्रदेश की झुंझुनूं, खींवसर, चौरासी, देवली-उनियारा, सलूंबर, दौसा और रामगढ़ विधानसभा सीट पर 13 नवंबर मतदान हुआ था। इन सीटों के नतीजे कई दिग्गज नेताओं के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे। सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है। दोपहर तक साफ हो जाएगा कि किस उम्मीदवार के सिर पर विधायक का ताज सजेगा। सबसे ज्यादा दिलचस्पी झुंझुनूं, दौसा, खींवसर और देवली उनियारा सीटों के नतीजों पर है। यहां से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के साथ उनके करीबी दिग्गज नेताओं के लिए भी यह चुनाव साख का सवाल बना हुआ है।

झुंझुनूं : बीजेपी की रिकॉर्ड जीत, 42599 वोटों से कांग्रेस के ओला को पछाड़ा

झुंझुनूं विधानसभा सीट पर 22 राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है। यहं बीजेपी ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की है। बीजेपी प्रत्याशी राजेन्द्र भांबू को 89599 वोट मिले हैं। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी अमित ओला को 42599 वोटों से पीछे छोड़ा हैं। ओला को कुल 47000 वोट मिले। निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व राजेन्द्र सिंह गुढ़ा को 38610 वोट मिले हैं।

चौरासी: बीएपी के अनिल कुमार कटारा की जीत तय!

18 में से 16 राउंड की मतगणना पूरी होने तक भारत आदिवासी पार्टी के अनिल कुमार कटारा ने बढ़त बनाए हुई है। कटारा को अब तक 75885 वोट मिले हैं। वो बीजेपी के कारीलाल से 16702 वोटों से आगे चल रहे हैं।

रामगढ़: कांग्रेस के आर्यन खान फिर पिछड़े

अलवर जिले की रामगढ़ सीट पर उपचुनाव की मतगणना के 11 राउंड की काउंटिंग पूरी हुई। बीजेपी के सुखवंत सिंह को 53435 वोट मिले हैं। वो दूसरे नंबर पर कांग्रेस के आर्यन खान 50875 पर 2560 वोटों की बढ़त बनाए हैं।

देवली उनियारा : बीजेपी को 27583 वोटों की बढ़त

देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव में 9 राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है। अब तक बीजेपी को बढ़त मिली है। बीजेपी के राजेंद्र गुर्जर को अब तक 52185 वोट मिले हैं। बीजेपी का यहां 27583 वोटों से बढ़त मिली है। नरेश मीणा दूसरे नंबर पर हैं। उन्हें अब तक 24602 वोट मिले हैं।

खींवसर: कनिका बेनीवाल ने दी आरएलपी को गुड न्यूज़

खींवसर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए नागौर के लॉ कॉलेज में वोटों की गिनती हो रही है। खींवसर उपचुनाव में कनिका बेनीवाल को 8 राउंड पूरे होने पर बढ़त मिली है। BJP के रेवंतराम डांगा को 645 वोटों से पीछे छोड़ा है। इससे पहले खींवसर उपचुनाव की मतगणना 6 राउंड तक पूरी होने तक बीजेपी को 4045 मतों से बढ़ती मिली।

दौसा: आठवीं राउंड तक कांग्रेस को 7 हजार की बढ़त

दौसा उपचुनाव में आठवीं राउंड की मतगणना हुई पूरी। आठवें राउंड तक कांग्रेस करीब 7000 मतों से हुई आगे। अभी दौसा में 10 राउंड की मतगणना बाकी है।

सलूंबर: बीएपी के जितेश कुमार कटारा बीजेपी-कांग्रेस से आगे

सलूंबर सीट पर बीएपी को 5वें राडंड में भी बढ़त, जितेश कुमार कटारा बीजेपी-कांग्रेस से आगे चल रहे हैं। जितेश को 25076 वोट मिले हैं। 10640 की बढ़त लिए हैं। दूसरे नंबर पर बीजेपी की शांता अमृति लाल मीणा हैं, जिन्हें 14436 वोट मिले हैं। तीसरे नंबर पर कांग्रेस की रेश्मा मीणा है। उन्हें 7015 वोट मिले हैं।

- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article