ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान लंबे समय से यह दावा करता रहा है कि उसकी जमीन पर कोई आतंकी ठिकाना नहीं है और उसने आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं।
लेकिन हकीकत बार-बार सामने आती रही है। भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने बड़े नुकसान को छिपाने की कोशिश की थी। अब एक बार फिर इस झूठ का पर्दाफाश हुआ है।
पहले जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर इलियास कश्मीरी ने सच उजागर किया था और अब लश्कर-ए-तैयबा का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें उनके ही आतंकी ने पाकिस्तान को बेनकाब कर दिया है।
Table of Contents
ऑपरेशन सिंदूर: लश्कर कमांडर कासिम का कबूलनामा
लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर कासिम का वीडियो सामने आया है जिसमें वह पाकिस्तान के मुरीदके इलाके में खड़े होकर कहता है कि यहां का मरकज-ए-तैयबा कैंप ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पूरी तरह तबाह कर दिया गया था।
उसके अनुसार यह वही कैंप है जहां से लश्कर के कई बड़े आतंकियों ने ट्रेनिंग ली और फिर भारत में आतंकी हमले किए। उसने यह भी माना कि अब इस कैंप को फिर से बनाया जा रहा है और यहां की मस्जिद पहले से कहीं बड़ी खड़ी की जाएगी।
कासिम ने खुलकर स्वीकार किया कि इसी जगह से कई आतंकियों की फैक्ट्रियां खड़ी हुईं और यह आतंकी तैयार करने का गढ़ रहा है।
खंडहर बने कैंप और नई फैक्ट्री की तैयारी
कासिम ने अपने वीडियो में तबाह हुए कैंप की तस्वीरें दिखाईं। उसने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने जिस मरकज-ए-तैयबा ठिकाने को ध्वस्त किया था, वह पूरी तरह खंडहर में बदल चुका था।
अब पाकिस्तान उसी जगह पर फिर से आतंकी ढांचा खड़ा कर रहा है। यही नहीं, उसने एक और वीडियो में खुलासा किया कि पूरे पाकिस्तान में एक नया नेटवर्क तैयार हो रहा है जहां आतंकियों को दौरा-ए-सुफ्फा नाम का कोर्स सिखाया जाता है।
इस कोर्स में घुड़सवारी, तैराकी और तरह-तरह की शारीरिक ट्रेनिंग के साथ हथियार चलाना भी सिखाया जाता है। यह साफ करता है कि पाकिस्तान की जमीन पर आतंकवाद की नई फैक्ट्रियां फिर से खड़ी हो रही हैं।
ऑपरेशन सिंदूर का असर और पाकिस्तानी झूठ
भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ऑपरेशन में नौ से ज्यादा बड़े कैंप तबाह किए गए और सौ से अधिक आतंकी मारे गए।
यह पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका था लेकिन उसने दुनिया से यह नुकसान छिपा लिया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पाकिस्तान बार-बार दावा करता रहा कि उसकी जमीन पर आतंकियों का कोई ठिकाना नहीं है।
लेकिन अब आतंकी संगठनों के कमांडरों के खुद के वीडियो पाकिस्तान के झूठ की पोल खोल रहे हैं।
नए आतंकियों की भर्ती में जुटे लश्कर और जैश
पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद लगातार नए युवाओं को भर्ती करने में लगे हुए हैं। कासिम के वीडियो से यह भी साबित हुआ कि इन संगठनों ने फिर से ट्रेनिंग कैंप तैयार कर लिए हैं।
यहां आतंकियों को घुड़सवारी, तैराकी और हथियारों की प्रैक्टिस कराई जाती है ताकि वे किसी भी परिस्थिति में हमले को अंजाम दे सकें।
यह नया खुलासा अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए भी चिंता की बात है क्योंकि पाकिस्तान की सरजमीं एक बार फिर आतंकवाद के अड्डे के रूप में इस्तेमाल हो रही है।

