Monday, August 4, 2025

‘ऑपरेशन अखल’ से आतंकियों पर आई मुसीबत, कुलगाम में भारतीय सेना ने फिर दिखाया पराक्रम

लगातार चौथे दिन कुलगाम में मुठभेड़ जारी

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के जंगली इलाके में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ सोमवार को भी जारी रही। रविवार तक सेना ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया था। सोमवार को ऑपरेशन के दौरान एक जवान घायल हो गया। सेना ने पूरे क्षेत्र को घेर रखा है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

खुफिया सूचना पर शुरू हुआ था ऑपरेशन

सेना को खुफिया एजेंसियों से जानकारी मिली थी कि अखल इलाके में आतंकी छिपे हुए हैं। इस सूचना के आधार पर ऑपरेशन शुरू किया गया।

आतंकियों ने खुद को घेरे में देखकर फायरिंग शुरू कर दी, जिसका सेना ने जवाब दिया। मुठभेड़ अब तक जारी है।

मारे गए आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हो सकते हैं

मुठभेड़ में मारे गए तीनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े बताए जा रहे हैं। सेना पूरे इलाके को खंगाल रही है और आतंकियों की पहचान की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि कुछ आतंकी अभी भी इलाके में छिपे हो सकते हैं।

एक हफ्ते में तीन बड़े ऑपरेशन

भारतीय सेना ने बीते एक सप्ताह के भीतर तीन बड़े ऑपरेशन अंजाम दिए हैं। इन अभियानों में कुल 8 आतंकियों को ढेर किया गया है।

इससे पहले ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत भी तीन आतंकियों को मार गिराया गया था। ये सभी ऑपरेशन जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में चलाए गए।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद घुसपैठ की बढ़ी कोशिशें

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए व्यापक कार्रवाई की थी। इस दौरान 100 से अधिक आतंकियों को सेना ने ढेर कर दिया था। इस ऑपरेशन के बाद घुसपैठ की घटनाएं बढ़ीं लेकिन सेना ने उन्हें समय रहते नाकाम किया।

ऑपरेशन केलर और शिवशक्ति भी हुए सफल

13 मई को ‘ऑपरेशन केलर’ के तहत शोपियां में तीन आतंकियों को मारा गया। वहीं 30 जुलाई को पुंछ में एलओसी के पास चलाए गए ‘ऑपरेशन शिवशक्ति’ में भी सेना ने दो आतंकियों को ढेर किया। सभी ऑपरेशन समय पर मिले इनपुट के आधार पर किए गए थे।

सेना की मुस्तैदी से नाकाम हो रही हर कोशिश

ऑपरेशन सिंदूर के बाद से आतंकी लगातार घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं लेकिन भारतीय सेना की सतर्कता के चलते वे हर बार असफल साबित हुए हैं। हर सूचना पर तेजी से प्रतिक्रिया देकर सेना आतंकियों को ढेर कर रही है।

LOC के पास निगरानी और कड़ी

इन तमाम घटनाओं को देखते हुए सेना ने LOC के पास निगरानी और कड़ी कर दी है। ड्रोन और हाई-टेक निगरानी यंत्रों की मदद से सीमा पार से होने वाली हर हलचल पर नजर रखी जा रही है। साथ ही गश्त भी लगातार बढ़ाई गई है।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article