Thursday, January 8, 2026

Vivek Oberoi: कभी एक्टिंग को कहना पड़ा था अलविदा,आज है 1200 करोड़ की सम्पति के मालिक

विवेक ओबेरॉय हालही में अपने पिता सुरेश ओबेरॉय को 12 करोड़ की रोल्स रोयस गिफ्ट करने के बाद सुर्ख़ियों में आ चुके है। एक रिपोर्ट के अनुसार उनके उनके पास 1200 करोड़ की सम्पति है। चलिए जानते है उनके पास इतना पैसा आये कहा से।

कहते है की जिस तरह कड़ी से कड़ी जुड़ते ही जंजीर बनती है, कुछ वैसे ही जब मेहनत दर मेहनत होती है तो इंसान की तक़दीर बनती है। और आज इसका सबसे बड़ा example है विवेक ओबेरॉय। वही विवेक ओबेरॉय जिन्होंने साल 2002 में फिल्म ‘कंपनी’ से एक्टिंग डेब्यू किया था मगर ऐश्वर्या राय से अफेयर और सलमान खान से झगडे के कारण इंडस्ट्री में ज़्यादा दिन टिक नहीं पाए और एक असफल एक्टर के रूप में उन्हें इंडस्ट्री छोड़नी पड़ी।

लेकिन हालही में विवेक एक बार फिर सुर्ख़ियों में आये है, जब उन्होंने अपने पिता सुरेश ओबेरॉय को 12 करोड़ की rolls royce गिफ्ट करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला। वीडियो देखने के बाद से ही कई लोग परेशान है की विवेक ओबेरॉय का एक्टिंग करियर तो कब का ख़तम हो गया फिर उन्होंने इतनी मेहेंगी गाड़ी खरीदी कैसे ?

तो बता दें की विवेक ओबेरॉय भले ही एक्टिंग की दुनिया में अपनी मजबूत जगह बनाने में कामयाब नहीं हुए, पर बिजनेस की दुनिया में उनका बड़ा नाम और वो हर साल खूब दौलत कमा रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार तो विवेक की नेटवर्थ 1200 करोड़ बताई जा रही है। जो शायद अल्लू अर्जुन और रणबीर कपूर से भी ज़्यादा है। मगर उन्होंने इतना पैसा कमाया कैसे ?

तो विवेक ओबेरॉय बिसिनेस्स की दुनिया में अपने कदम एक्टर बनने से पहले ही रख चुके थे। एक इंटरव्यू के दौरान विवेक ने बताया की महज़ 15 की उम्र में उन्होंने रेडियो और डबिंग करके पैसे कामना शुरू कर दिया था। जिसके बाद उन्होंने स्टॉक्स में इन्वेस्ट करना शुरू किया, मगर ट्रेडिंग की ज़्यादा समझ न होने की वजह से उनका 32 लाख का नुकसान हो गया। जिसके बाद उन्होंने स्टॉक्स की पढाई करी और 19 साल की उम्र में गवाए हुए पैसो का दोगुना कमा लिया और बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड में अपना बिजनेस सेटअप किया।

फिर आया साल 2001 जब विवेक ओबेरॉय ने राम गोपाल वर्मा की फिल्म कंपनी से फिल्मों में एंट्री की, पर साथ-साथ बिजनेस भी जारी रखा। इस फिल्म के बाद उन्होंने कई फिल्मे करी मगर एक वक्त ऐसा भी आया, जब उन्हें कुछ लोगों की वजह से फिल्मे मिलना ही बंद हो गईं। लोगों ने उन्हें काम देना बंद कर दिया। उस वक़्त उनका बिजनेस ही था, जिसके दम पर वह अपना और परिवार का गुजारा करते रहे। फिर धीरे धीरे उन्होंने अपने बिसिनेस्स को आगे बढ़ाया और एक कंस्ट्रक्शन कंपनी खोली जीसका नाम जिसका नाम ‘कर्म इन्फ्रास्ट्रक्चर’ रखा। जिसके बाद उन्होंने कई कम्पनियो में निवेश किया। उनका रियल एस्टेट का बिजनेस भी है, और सूत्रों के अनुसार विवेक Aqua Arc नाम के 2300 करोड़ रुपये के रियल एस्टेट प्रोजेक्ट से भी जुड़े हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ वो स्वर्णिम यूनिवर्सिटी के को-फाउंडर हैं और काफी लम्बे समय से UNDERPRIVELEGED लड़कियों के लिए भी काम कर रहे है।

आज की तारिक में विवेक ओबेरॉय उन सभी लोगों के लिए बहुत बड़ा example है जो असफलता से डरते है, जिन्हे लगता है की अगर एक चीज़ में अच्छा नहीं कर पाए तो कुछ नहीं कर पाएंगे। क्योकी आज जहा एक तरफ बॉलीवुड इतने ख़राब दौर से गुज़र रहा है, बड़े बड़े प्रोडक्शन हाउस बिक रहे है, वहीँ विवेक ओबेरॉय सफलता का एक अलग मुकाम हासिल कर चुके है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Karnika Pandey
Karnika Pandeyhttps://reportbharathindi.com/
“This is Karnika Pandey, a Senior Journalist with over 3 years of experience in the media industry. She covers politics, lifestyle, entertainment, and compelling life stories with clarity and depth. Known for sharp analysis and impactful storytelling, she brings credibility, balance, and a strong editorial voice to every piece she writes.”
- Advertisement -
- Advertisement -

Latest article