Thursday, December 12, 2024

Rajasthan: पीटीआई भर्ती पर मंत्री दिलावर बोले- ‘गलत तथ्य पेश करने वालों को नौकरी से जल्द निकाला जाएगा’

Physical Teacher Recruitment in Rajasthan: राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने शनिवार (7 दिसंबर, 2024) को सवाई माधोपुर में जनसुनवाई करते हुए शारीरिक शिक्षक भर्ती पर बड़ा बयान दिया। ऊर्जा राज्यमंत्री हीरालाल नागर की मौजूदगी में उन्होंने कहा, ‘प्रदेश में शारीरिक शिक्षक भर्ती में जितने भी लोगों ने गलत तरीके से तथ्य पेश कर नौकरी हासिल की है, उन्हें जल्द ही नौकरी से निकाला जाएगा। साथ ही जिनकी नौकरी अभी नहीं लगी है, उन्हें जेल भेजा जाएगा।’

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

बता दें राजस्थान में पीटीआई परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले 54 अभ्यर्थियों को अपात्र घोषित किया गया है। RSSB के अध्यक्ष आलोक राज ने 5 दिसंबर को एक्स पर यह जानकारी साझा की थी। बाकी बचे 244 केसेज की अभिशंसा बोर्ड पहले ही कर चुका। इनमें से ज्यादातर नौकरी ज्वाइन कर चुके हैं, जिन्हें अयोग्य माना गया है।

यह है पीटीआई भर्ती फर्जीवाड़ा

वर्ष 2022 में राजस्थान में पीटीआई के 5546 पदों पर भर्ती निकली थी. इस भर्ती में 12वीं तक की पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक शिक्षा में प्रमाण पत्र अथवा डिप्लोमा की मांग गई थी। इस भर्ती परीक्षा में 321 अभ्यर्थियों के दस्तावेज मिसमैच हुए थे। बोर्ड ने इन अभ्यर्थियों को नोटिस जारी किया था, जिसमें अक्टूबर में सभी संबंधित अभ्यर्थियों से जवाब मांगा गया था, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर अब कार्रवाई हो रही है। उल्लेखनीय हो कि पीटीआई की भर्ती में कई जगहों से बड़े पैमाने पर धांधली की बात सामने आई थी। कई ऐसे लोगों ने भी नौकरी हासिल कर ली थी, जिन्होंने 8वीं तक की पढ़ाई की है।

गौ-संरक्षण के बारे में समझाया

मंत्री दिलावर ने जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों की शिकायत पर नानतोड़ी विद्यालय में बंद भवन निर्माण कार्य की शिकायत पर एडीपीसी दिनेश गुप्ता को कड़ी फटकार लगाई और एक महीने में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही जिले में खाली पड़े व्याख्यातों के पदों को जल्दी भरने के लिए कहा। इस मौके पर दिलावर ने जनता को गौ माता के सार्वभौमिक महत्व और गौ-संरक्षण के बारे में समझाया। साथ ही गौ-आधारित प्राकृतिक कृषि के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में कार्य करने का आह्वान किया।

किसानों को जल्द मिलेगी निर्बाध बिजली

इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने ग्रामीणों की शिकायत पर मित्रपुरा पावर ग्रिड को भाड़ौती कम समय के लिए जोड़ने और सही समय और पूरी आपूर्ति करने के लिए कहा। वहीं फसल निकलने के बाद मित्रपुरा पावर ग्रिड को बौंली से जोड़ने के लिए कहा गया। ऊर्जा मंत्री ने कहा, ‘बिजली आपूर्ति पूरी हो इसके लिए हम संसाधन बढ़ा रहे हैं। पिछली सरकार की वजह से हमें थोड़ा समय लग रहा है। किसानों को समय पर पूरी आपूर्ति हो इसके लिए कृषि कनेक्शन के लिए दिन में दो फीडर पर लाइट दे रहे हैं। जहां ओवरलोड हो रहा है वहां एक फीडर में रात के बिजली की सप्लाई दे रहे हैं। हम जल्दी 100 प्रतिशत किसानों को दिन के समय मे बिजली दी जाएगी, इसके लिए प्रयास जारी हैं।’

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article