Odisha: पेंशन लेने के लिए बुजुर्ग महिला को 2 किलोमीटर तक जमीन पर पड़ा रेंगना। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक 70 साल की बुजुर्ग महिला को अपना वृद्धावस्था पेंशन का दावा करने के लिए स्थानीय पंचायत ऑफिस तक लगभग दो किलोमीटर तक दर्द से रेंगने के लिए मजबूर होना पड़ा। वहीं इसको लेकर स्थानीय प्रशासन की जमकर आलोचना की जा रही है।
Odisha: हाथों और पैरो में पड़े छाले
बता दें कि ओडिशा के क्योंझर जिले की एक 70 साल की पथुरी देहुरी नाम की बुजुर्ग और दिव्यांग महिला को पंचायत कार्यकारी अधिकारी (PEO) ने उन्हें पेंशन लेने के लिए ऑफिस आने के लिए कहा, इस पर महिला के पास कोई अन्य विकल्प नहीं होने के कारण वो जमीन पर रेंगते हुए ऑफिस पहुंची, जिसकी वजह से उनके हाथों और पैरो में छाले पड़ गए है। वहीं अधिकारी ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि उन्हें इस बारे में पता नहीं था की वो चल नहीं सकती हैं औऱ एक दुर्घटना में वो दिव्यांग हो गई है।
अधिकारी ने स्वीकार की गलती
वहीं अधिकारी ने ने कहा कि पहले बुजुर्ग महिला अपनी पेंशन खुद चलकर ऑफिस जाकर ले लेती थीं, लेकिन एक दुर्घटना में उनका पैर क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद से उनके परिजन या हमारे कार्यालय का चपरासी उनकी पेंशन उनके घर तक पहुंचाते थे।