Sunday, November 24, 2024

Oathtaking Ceremony: नरेंद्र मोदी 8 को लेंगे पीएम पद की शपथ, पड़ोसी देशों को भेजा न्योता

Narendra Modi Swearing Ceremony: लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा समेत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को 293 सीटें मिली हैं। इसके बाद एनडीए गठबंधन के दलों की हुई बैठक में नरेंद्र मोदी को NDA का नेता चुना गया। सभी घटक दलों ने अपने समर्थन का पत्र सौंप दिया है। अब नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में 8 जून को शपथ ले सकते हैं।
शपथ ग्रहण समारोह में विदेशी मेहमानों को आमंत्रित किया गया है। इनमें बांग्लादेश, श्रीलंका, भूटान, नेपाल और मॉरीशस के शीर्ष नेताओं के शामिल होने की संभावना है। विेशेष बात यह है कि यह आमंत्रण पड़ोसी मुल्कों (पाकिस्तान को नहीं) के नेताओं को दिया गया है। इससे पहले 75 देशों ने नरेंद्र मोदी को बधाई दी और उन्हें वैश्विक नेता करार दिया है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

अब तक ये नेता स्वीकार चुके आमंत्रण

  • राजनयिक सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से फोन पर बातचीत की। मोदी ने हसीना को अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया और उन्होंने भी इसे स्वीकार कर लिया
  • पीएम ने नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ से भी फोन पर बातचीत की। सूत्रों ने बताया कि भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ को भी आमंत्रित किया जाना तय है।
  • श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के कार्यालय के मीडिया प्रभाग ने कहा कि विक्रमसिंघे ने फोन करके नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी। बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति को अपने शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया, जिसे विक्रमसिंघे ने स्वीकार कर लिया है।

2014 में सार्क देशों के नेताओं को दिया था आमंत्रित

बता दें कि जब 2014 में नरेंद्र मोदी पहली बार प्रधानमंत्री बने थे तो शपथ ग्रहण समारोह में दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) के सात देशों के नेताओं को आमंत्रित किया गया था। वहीं, 2019 में दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बिम्सटेक देशों के नेताओं ने उनके शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया था।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article