Tuesday, October 28, 2025

Wedding Season: अब वेडिंग में होगा देसी-विदेशी का फ्यूज़न,क्या आप है तैयार ?

दीवाली के बाद से ही देश में वेडिंग सीजन शुरू हो जाते ही। आज कल के योंग्सटर्स को भी सिंपल वेडिंग अच्छी नहीं लगती, उन्हें या तो डेस्टिनेशन वेडिंग चाहिए या फिर इंडो मिक्स थीम बेस्ड वेडिंग। अब आप सोच रहे होंगे कि डेस्टिनेशन वेडिंग तक तो ठीक है पर यह इंडो मिक्स थीम बेस्ड शादी किस बला का नाम है। तो चलिए जानते है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

क्या है इंडो मिक्स थीम वेडिंग ?

बता दें कि इंडो मिक्स थीम शादी का मतलब होता है ऐसी शादिया जिसमे देशी और विदेशी दोनों तड़के शामिल हो। ऐसी शादियों के लिए विदेशो से वेडिंग प्लानर्स और डेवलपर्स को बुलाया जाता है जो भारतीय शादियों में विदेशी कांसेप्ट शामिल करते है। फिर चाहे वो डेकोरेशन हो, मेनू हो, या म्यूजिक हो। इसके लिए खास तोर पर ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस,जर्मनी अमेरिका से वेडिंग प्लानर्स की टीम को बुलाया जाता है। यानि अगर आसान शब्दों में कहे तो यह देसी और विदेशी का फ्यूज़न है।

सोशल मीडिया पर है चर्चा

इस तरह कि इंडो मिक्स वेडिंग कि वीडियो सोशल मीडिया पर भी छाई हुई है। खास तोर दूल्हा दुल्हन कि एंट्री। जो सिंड्रेला कैरिज,डिज्नी प्रिंसेस के अंदाज़ में होगी। इसके लिए लोग फॉरेन से प्रोडक्ट्स इम्पोर्ट करवा रहे है। देसी-विदेशी का यह फ्यूज़न दुल्हन के कपड़ो में भी नज़र आएगा। जिसमे पारम्परिक और मॉडर्न दोनों को ही मिक्स मैच करके पहना जायेगा।

UK के एक वेडिंग प्लानर ने बताया कि FOOD MENU को भी कस्टमाइज करा जायेगा जो कपल की स्टोरी दिखायेगा। जैसे उन्होंने अपनी पहली डेट पर क्या-क्या मंगवाया था। उनकी फेवरेट डिशेस कौन सी है। यह सभी अलग अलग फ़ूड स्टेशंस पर लगायी जाएगी। इसके साथ ही कपल्स के फ्रेंड्स के लिए भी अलग थीम्स रखे जायेंगे, और वो उसी के अकॉर्डिंग परफॉर्म भी करेंगे।

हल्दी-मेहँदी में भी बदलाव

इस फ्यूज़न वेडिंग में मेहँदी और हल्दी में पिले और हरे रंग की जगह, पस्टेल रंगो का यूज़ किया जायेगा। वहीँ संगीत में कपल नार्मल या विंटेज कार की जगह फेमस बाइक्स और सनरूफ कार में डांस एंट्री करेंगे। हालाँकि यह सब, कहीं न कहीं हमारी पुराणी परम्पराओ को ख़तम कर सकता है। पर कुछ नया तरय करने का एडवेंचर भी दे देगा। अब आप बताईये आपको यह ट्रेंड कैसा लगा।

- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article