शपथ समारोह: बिहार में नीतीश कुमार ने एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर अपनी रिकॉर्ड 10वीं पारी शुरू कर दी है। पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में हुए इस भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे।
नीतीश कुमार के साथ कुल 26 मंत्रियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली, जिनमें बीजेपी, जेडीयू, एलजेपी (राम विलास) और हम-आरएलएम के नेता शामिल रहे। इस बार कैबिनेट का गठन पूरी तरह से जातीय संतुलन, राजनीतिक वफादारी और नए चेहरों के मिश्रण के रूप में देखने को मिला है।
कैबिनेट में कितनी पार्टियों की हिस्सेदारी?
शपथ समारोह: बीजेपी के सबसे अधिक 14 मंत्री, जेडीयू के 8, एलजेपी(R) के 2 और हम व आरएलएम के 1-1 विधायक मंत्रिमंडल में शामिल किए गए।
यह गठबंधन की ताकत और आगे की रणनीति का संकेत भी है।
बीजेपी के मंत्री
सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, लखेंद्र कुमार रौशन, श्रेयसी सिंह, प्रमोद कुमार, संजय सिंह टाइगर, अरुण शंकर प्रसाद, सुरेंद्र मेहता, नारायण प्रसाद, रमा निषाद, नितिन नवीन, रामकृपाल यादव, मंगल पांडेय और दिलीप जायसवाल को मंत्री बनाया गया।
जेडीयू के मंत्री
जेडीयू कोटे से मोहम्मद जमा खान, लेसी सिंह, मदन सहनी, विजय चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव, श्रवन कुमार, अशोक चौधरी और सुनील कुमार शपथ ग्रहण कराए गए।
LJP (R), RLNM और हम के मंत्री
LJP(R) से संजय कुमार सिंह और संजय कुमार, आरएलएम से दीपक प्रकाश और हम से संतोष सुमन कैबिनेट में शामिल हुए हैं।
परिवारवाद की झलक — कौन हैं राजनीतिक घरानों से जुड़े मंत्री?
सम्राट चौधरी — शकुनी चौधरी के बेटे
श्रेयसी सिंह — दिग्विजय सिंह की बेटी
अशोक चौधरी — महावीर चौधरी के बेटे
विजय चौधरी — पिता जगदीश प्रसाद विधायक
लेसी सिंह — पति भूटन सिंह समता पार्टी से
नितिन नवीऩ — नवीऩ सिन्हा के बेटे
संतोष सुमन — जीतन राम मांझी के बेटे
रमा निषाद — अजय निषाद की पत्नी, कैप्टन जयनारायण निषाद की बहू
दीपक प्रकाश — उपेंद्र कुशवाहा के बेटे
शपथ समारोह: पिछली बार मंत्री थे, इस बार बाहर हो गए
शपथ समारोह: इस सूची में रत्नेश सदा, जयूंत राज कुशवाहा, जिवेश कुमार, शीला मंडल, महेश्वर हजारी, संतोष सिंह, केदार गुप्ता सहित कुल 19 नाम शामिल हैं, जो पिछली सरकार में मंत्री थे लेकिन इस बार कैबिनेट का हिस्सा नहीं बन पाए।
कौन-कौन हैं नए चेहरे?
शपथ समारोह: जो पहले कभी मंत्री नहीं थे और पहली बार शामिल हुए हैं—
दिलीप जायसवाल, रामकृपाल यादव, रमा निषाद, अरुण शंकर प्रसाद, प्रमोद कुमार, श्रेयसी सिंह, लखेंद्र कुमार, दीपक प्रकाश, संजय सिंह टाइगर, संजय कुमार सिंह, संजय कुमार और नारायण प्रसाद।
शपथ समारोह: कितनी महिला मंत्री?
नीतीश कुमार की टीम में कुल 3 महिला मंत्री हैं—
श्रेयसी सिंह, लेसी सिंह और रमा निषाद।
बेदाग कौन-कौन?
शपथ समारोह: कैबिनेट के 14 मंत्रियों पर कोई भी आपराधिक मामला नहीं है। इनमें विजय सिन्हा, श्रेयसी सिंह, लखेंद्र कुमार, दीपक प्रकाश, सुनील कुमार, बिजेंद्र यादव और श्रवन कुमार जैसे नाम शामिल हैं। सबसे अधिक केस नितिन नवीऩ पर हैं — कुल 5 दर्ज मामले।
शपथ समारोह: MY (मुस्लिम–यादव) समीकरण को क्या मिला?
बिहार में मुस्लिम आबादी 17% और यादव 14% हैं। कैबिनेट में सिर्फ 1 मुस्लिम और 2 यादव मंत्री बनाए गए हैं, जो इस वर्ग की आबादी की तुलना में काफी कम माना जा रहा है।

