GEN Z Protest: नेपाल में हाल ही में सरकार द्वारा सोशल मीडिया ऐप्स पर लगाए गए बैन ने देशभर में आक्रोश की लहर पैदा कर दी। खासकर Gen-Z वर्ग ने इस कदम का कड़ा विरोध किया और सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन शुरू कर दिए।
स्थिति तब और बिगड़ गई जब गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल के आधिकारिक आवास पर कब्ज़ा कर लिया और उसे आग के हवाले कर दिया।
Table of Contents
GEN Z Protest: आर्मी चीफ़ की सलाह पर कुर्सी छोड़ी
GEN Z Protest: देश की बिगड़ती परिस्थितियों के बीच नेपाली सेना के प्रमुख जनरल अशोक राज सिगडेल ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को सुझाव दिया कि हालात सुधारने का एकमात्र रास्ता उनके इस्तीफ़े से ही निकल सकता है।
आर्मी चीफ़ की इस सलाह के बाद ओली ने 9 सितंबर को पद छोड़ने का ऐलान किया।
राष्ट्रपति ने स्वीकार किया इस्तीफ़ा
GEN Z Protest: प्रधानमंत्री ओली के इस्तीफ़े को राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने तुरंत स्वीकार कर लिया। मौजूदा हालात को देखते हुए ओली इस समय सुरक्षा कारणों से नेपाली आर्मी के संरक्षण में हैं।
ओली का इस्तीफ़ा पत्र
GEN Z Protest: अपने इस्तीफ़ा पत्र में ओली ने लिखा कि वे संविधान के अनुच्छेद 77 (1)(ए) के तहत प्रधानमंत्री पद छोड़ रहे हैं ताकि राजनीतिक समाधान का रास्ता खुल सके। उन्होंने कहा कि मौजूदा असाधारण स्थिति में यही कदम देशहित में सबसे बेहतर है।
तीन बार नेपाल के प्रधानमंत्री रहे ओली
GEN Z Protest: केपी शर्मा ओली नेपाल की राजनीति में लंबे समय से सक्रिय रहे हैं और अब तक तीन बार प्रधानमंत्री पद संभाल चुके हैं।
पहली बार वे अक्टूबर 2015 में पीएम बने और अगस्त 2016 तक पद पर रहे।
दूसरी बार फरवरी 2018 से मई 2021 तक उन्होंने कार्यकाल पूरा किया, लेकिन अंततः इस्तीफ़ा देना पड़ा।
तीसरी बार वे जुलाई 2024 में सत्ता में लौटे और अगस्त 2025 तक पद पर बने रहे, लेकिन सोशल मीडिया बैन और जनता के भारी विरोध के चलते उन्हें फिर से कुर्सी छोड़नी पड़ी।

