Wednesday, December 24, 2025

Neet PG: नीट पीजी का एडमिट कार्ड हुआ जारी, यहां से निकाले

NEET PG Admit Card 2024: नीट (National Eligibility cum Entrance Test) 2024 का एडमिट कार्ड जारी हो गया है। प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेर्ड स्टू़डेंट आधिकारिक वेबसाइट (natboard.edu.in.) पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

इसकी परीक्षा ऑनलाइन करायी जाएगी। जोकि इंग्लिश में होगी। परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स को 3 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा। ये परीक्षा 3 शिफ्ट में करायी जाएगी। एग्जाम में कुल 200

है और परीक्षा की अवधि 3 घंटे 30 मिनट है। इस परीक्षा को 3 खंडों में विभाजित किया जाएगा। प्रत्येक खंड के लिए अनुभागीय समय होगा और परीक्षा में कुल 200 Multiple Choice Questions होंगे। नीट पीजी की परीक्षा कुल नबंर की होगी। स्टूडेंट्स को सही उत्तर के लिए 4 नबंर दिए जाएंगे और गलत के लिए 1 नबंर काटा जाएगा। यानि माइनस मार्किंग इस एग्जाम में रखे गए है।

कैसे निकाले NEET PG Admit Card 2024

उम्मीदवार का नाम-
पिता का नाम-
जन्म की तारीख-
लिंग-
आवेदन संख्या-
रोल नंबर-
क्यू आर संहिता-
वर्ग-
उप-श्रेणी-
नीट परीक्षा तिथि-
परीक्षा समय-
परीक्षा संबंधी दिशानिर्देश-

ऐसे निकालने में परेशानी आ रही हो तो सीधे इस लिंक पर क्लिक करके https://natboard.edu.in/ एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। ऐसे में आपके समय की भी बचत होगी और दूसरे साइटों पर जाने से भी बचना होगा।

Madhuri
Madhurihttps://reportbharathindi.com/
पत्रकारिता में 6 वर्षों का अनुभव है। पिछले 3 वर्षों से Report Bharat से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले Raftaar Media में कंटेंट राइटर और वॉइस ओवर आर्टिस्ट के रूप में कार्य किया। Daily Hunt के साथ रिपोर्टर रहीं और ETV Bharat में एक वर्ष तक कंटेंट एडिटर के तौर पर काम किया। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और एंटरटेनमेंट न्यूज पर मजबूत पकड़ है।
- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article