Friday, November 22, 2024

National Film Awards: नीना गुप्ता को तीसरी बार मिला नेशनल अवार्ड, ऋषभ शेट्टी ने जीता बेस्ट एक्टर का ख़िताब

National Film Awards: मिनिस्ट्री ऑफ़ इनफार्मेशन एंड ब्राडकास्टिंग ने 16 अगस्त को नेशनल अवार्ड अनाउंस कर दिए हैं। यह अवार्ड्स उन फिल्मों को दिए जायेंगे जिन्हे 1 जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2022 के बीच सेंसर बोर्ड ने सेंसर सर्टिफिकेट दिया थे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

2022 में कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से आई, डायरेक्टर-एक्टर ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ ने लोगो के दिलो में अपनी जगह बना ली थी। फिल्म देखने के बाद से ही लोग इसे नेशनल अवॉर्ड्स के लिए फेवरेट बता रहे थे। अब इसे बेस्ट पॉपुलर फिल्म का अवार्ड भी मिला है।

इसके साथ ही बेस्ट फिल्म (AVGC- एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स गेमिंग और कॉमिक) का अवार्ड ब्रह्मास्त्र को मिला है और इसी फिल्म के लिए अरिजीत सींघ को बेस्ट सिंगर का अवार्ड मिला है।

नीना गुप्ता को ऊंचाई के लिए

70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में नीना नीना गुप्ता ने भी अपनी धाक जमाई। उन्हें फिल्म ‘ऊंचाई’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है जिसे सूरज बड़जात्या ने डायरेक्ट किया है। यह फील 2022 में रिलीज़ हुई थी जिसमे नीना के साथ अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, परिणीति चोपड़ा भी थे।

इसी के साथ नीना को तीन नेशनल अवार्ड मिल चुके है। यह नीना का तीसरा नेशनल अवार्ड है। इससे पहले उन्हें 1993 में आई फिल्म ‘बाजार सीताराम’ के लिए बेस्ट फर्स्ट नॉन फीचर फिल्म डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला था। फिर 1994 में फिल्म ‘वो छोकरी’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। हालही में बधाई हो’, ‘शुभ मंगल सावधान’, ‘गुडबाय’, ‘वध’, ‘लस्ट स्टोरीज 2’ में दिखी हैं।

नेशनल अवार्ड विनर्स लिस्ट

बेस्ट फीचर फिल्मः आट्टम (मलयालम)
बेस्ट डेब्यू फिल्म डायरेक्टरः प्रमोद कुमार
बेस्ट पॉपुलर फिल्म- कांतारा
बेस्ट फीचर फिल्म (राष्ट्रीय, सामाजिक और पर्यावरण मूल्यों को प्रमोट करने वाली): कच्छ एक्सप्रेस
बेस्ट फिल्म (AVGC- एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स गेमिंग और कॉमिक): ब्रह्मास्त्र
बेस्ट डायरेक्शनः सूरज बड़जात्या (ऊंचाई)
बेस्ट एक्टर (लीड रोल): ऋषभ शेट्टी (कांतारा)
बेस्ट एक्ट्रेस (लीड रोल): नित्या मेनन (तिरुचित्राम्बलम);
बेस्ट एक्टर (सपोर्टिंग रोल): पवन राज मल्होत्रा (फौजा, हरियाणवी फिल्म)
बेस्ट एक्ट्रेस (सपोर्टिंग रोल): नीना गुप्ता (ऊंचाई)
बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्टः श्रीपत (मल्लिकापुरम, मलयालम फिल्म)
बेस्ट फीचर फिल्म (उड़िया): दमन
बेस्ट फीचर फिल्म (बंगाली): काबेरी अंतर्धान
बेस्ट फीचर फिल्म (असमिया): एमुथि पुथी
बेस्ट सिंगर (मेल): अरिजीत सिंह (ब्रह्मास्त्र)
बेस्ट सिंगर (फीमेल): बॉम्बे जयश्री, साउदी वेलक्का सीसी. 225/2009 (मलयालम फिल्म)
बेस्ट सिनेमेटोग्राफीः रवि वर्मन (पोन्नियन सेल्वन पार्ट 1)
बेस्ट स्क्रीनप्ले (ऑरिजिनल): आनंद एकार्शी, आट्टम (मलयालम)
बेस्ट स्क्रीनप्ले (डायलॉग): अर्पिता मुखर्जी और राहुल वी चितेला (गुलमोहर)
बेस्ट साउंड डिजाईनः आनंद कृष्णमूर्ति (पोन्नियन सेल्वन पार्ट 1)
बेस्ट एडिटिंगः महेश भुवानंद, आट्टम (मलयालम)
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाईनः अपराजितो (बंगाली फिल्म)
बेस्ट कॉस्टयूम डिजाईनः निक्की जोशी, कच्छ एक्सप्रेस (गुजराती फिल्म)
बेस्ट मेकअपः सोमनाथ कुंडू, अपराजितो (बंगाली फिल्म)
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (गीत): प्रीतम (ब्रह्मास्त्र)
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (बैकग्राउंड स्कोर): ए. आर. रहमान (पोन्नियन सेल्वन पार्ट 1)
बेस्ट लिरिक्सः नौशाद सदर खान (फौजा, हरियाणवी फिल्म) बेस्ट कोरियोग्राफीः जानी मास्टर और सतीश कृष्णन (तिरुचित्राम्बलम)
बेस्ट एक्शन डायरेक्शनः अनबरिव (के. जी. एफ. चैप्टर 2)
बेस्ट फीचर फिल्म (हिंदी): गुलमोहर
बेस्ट फीचर फिल्म (तेलुगू): कार्तिकेय 2
बेस्ट फीचर फिल्म (तमिल): पोन्नियन सेल्वन
बेस्ट फीचर फिल्म (टीवा): सिकाइसल
बेस्ट फीचर फिल्म (मलयालम): साउदी वेलक्का सीसी. 225/2009
बेस्ट फीचर फिल्म (कन्नड़): के. जी. एफ. चैप्टर 2
बेस्ट फीचर फिल्म (मराठी): वाल्वी
बेस्ट फीचर फिल्म (पंजाबी): बागी दी थी
मनोज बाजपेयी को ‘गुलमोहर’ के लिए

यह भी पढ़े : 6 घंटे के अंदर दर्ज हो एफआईआर”, बंगाल में डॉक्टर्स के साथ हुई मारपीट पर सरकार का कड़ा एक्शन

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article