Sunday, October 19, 2025

Nagpur Violence: पत्थरों भरी ट्रॉली, धारदार हथियार, टारगेट हिंदू, CM फडणवीस ने नागपुर हिंसा को बताया ‘साजिश’; जानें क्या कुछ कहा

Nagpur Violence: महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में हुई हिंसा को एक सोची-समझी साजिश करार दिया है। महाराष्ट्र की विधानसभा में बोलते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि नागुपर की हिंसा सुनियोजित थी और इसे अंजाम देने के लिए पहले से तैयारी की गई थी। फडणवीस ने बताया कि हिंसा में 33 पुलिसकर्मी घायल हुए, जिनमें 3 डीसीपी शामिल हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

एक डीसीपी पर तो कुल्हाड़ी से हमला किया गया। उन्होंने खुलासा किया कि हिंसा वाली जगह से पत्थरों से भरी एक ट्रॉली मिली और तेज धार वाले हथियारों का इस्तेमाल हुआ। कुछ खास (हिंदुओं) घरों और दुकानों को निशाना बनाया गया, जिससे साफ होता है कि यह सब पहले से प्लान था।

‘धार्मिक चीजें जलाने अफवाह फैलाई गई’

Nagpur Violence: देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा। अब तक 5 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 50 लोगों को हिरासत में लिया गया है। नागपुर के 11 पुलिस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। उन्होंने हिंसा की वजह औरंगजेब की कब्र को लेकर फैली अफवाह को बताया, जिसमें कहा गया कि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने धार्मिक चीजें जलाईं। सीएम ने कहा, “छावा फिल्म ने औरंगजेब के खिलाफ गुस्सा भड़काया, लेकिन शांति बनाए रखना जरूरी है।” उन्होंने लोगों से अपील की कि कानून हाथ में न लें और पुलिस का साथ दें। जाँच जारी है ताकि इस साजिश का पूरा पर्दाफाश हो सके।

यह हिंदुओं के खिलाफ टारगेटेड हमला : प्रवीण डटके

Nagpur Violence: इस मामले में भाजपा विधायक प्रवीण डटके ने भी बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि नागपुर में हिंदुओं को निशाना बनाने के लिए यह हिंसा प्लान की गई थी। डटके ने हंसापुरी इलाके का जिक्र करते हुए बताया कि वहाँ की एक पार्किंग में हमेशा हिंदू और मुस्लिम अपनी गाड़ियाँ खड़ी करते थे, लेकिन 17 मार्च 2025 को एक भी मुस्लिम की गाड़ी नहीं थी। फिर उस पार्किंग में आग लगा दी गई।

उन्होंने कहा, “जिन गाड़ियों, दुकानों और घरों को जलाया गया, वे सभी हिंदुओं के थे। मुस्लिमों का कोई नुकसान नहीं हुआ।” डटके ने इसे सुनियोजित साजिश बताया और कहा कि बाहरी लोग आए थे, जिन्होंने सीसीटीवी तोड़े ताकि सबूत मिट जाएं। उनका दावा है कि यह हिंदुओं के खिलाफ टारगेटेड हमला था।

यूं किया गया हिंदुओं को टारगेट

Nagpur Violence: बता दें कि सोमवार (17 मार्च 2025) को नागपुर के कुछ इलाकों में मुस्लिमों ने हिंदुओं को निशाना बनाकर हमले किए। हिंदुओं के घरों पर पत्थरबाजी हुई। तलवार से हमले हुए, पेट्रोल बम की सहायता से गाड़ियाँ फूँकी गई और गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गई। इस दौरान पुलिसकर्मियों को भी निशाना बनाया गया, जिसके बाद प्रशासन ने पूरे इलाके में कर्फ्यू लागू कर दिया। कुछ समय तक इलाके में इंटरनेट सेवाओं को भी बंद कर दिया गया था, हालाँकि कुछ ही घंटों में इंटरनेट सेवाएँ बहाल कर दी गईँ।

Nagpur Violence: औरंगजेब की कब्र के लिए ‘अफवाह’ की आड़ में हिंसा, जमकर उपद्रव, गाड़ियां फूंकी; जानें कैसे भड़की आग?

दरगाह : यहाँ हिन्दू माथा टेकते हैं या अस्तित्व का सरेंडर करते हैं ?

- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article