Nagpur violence: नागपुर में हुई हिंसा को लेकर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस गुस्से में नजर आ रहे है। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सीसीटीवी फुटेज के जरिए दंगाइयों की पहचान की जा रही है। अब तक 105 से ज्यादा दंगाइयों को पकड़ा जा चुका है। जिसमें से 18 नाबालिग है और उन पर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
Table of Contents
Nagpur violence: दंगे भड़काने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
फडणवीस ने कहा कि सोशल मीडिया पर जो लोगों के द्वारा दंगे को लेकर पोस्ट किया जा रहा था उन सभी लोगों के खिलाफ हिंसा भड़काने की कार्रवाई की जा रही है। इसी के साथ ही दंगे को बढ़ावा देने वाले पॉडकास्ट की भी जांच की जा रही है। सीएम ने कहा कि आगजानी और हिंसा में जिन-जिन लोगों की संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है। उन्हें मुआवजा दिया जाएगा। इसी के साथ ही इंटरनेट पर से बैन हटाने के बारे में विचार किया जा रहा है।
दंगाईयों से की जाएगी भरपाई
सीएम फडणवीस ने बोला कि दंगे में जो नुकसान हुआ है। उसकी भरपाई दंगाईयों से की जाएगी। इसी के साथ ही अगर हिंसा के आरोपियों ने पैसे नहीं भरे तो उनकी प्रॉप्रटी जब्त की जाएगी और संपत्तियों को बेचकर नुकसान की भरपाई की जाएगी। इस पैसे से सरकार उनकी मदद करेगी जिसके वाहन तोड़ दिए गए है।
सीएम ने कहा कि हम लोगों के आर्थिक सहायता की योजना बना रहे है। इसके साथ ही जिन लोगों ने पुलिस पर हमला किया और महिला पुलिसकर्मियों पर पत्थर फेंके है उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
17 मार्च को फैलाई गई अफवाह
जानकारी के लिए बता दें कि 17 मार्च को लोगों के द्वारा अफवाह फैलाई गई थी कि औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में विरोध के दौरान कई आयतें लिखी एक चादर जला दी गई है। इसकी वजह से नागपुर के अलग-अलग हिस्सों में आगजानी और पथराव की घटनाएं हुई।
इस घटना में डीसीपी 3 अधिकारियों समेत 33 पुलिसकर्मियों घायल हो गए है। दंगे के मुख्य आरोपी फहीम खान और 5 अन्य लोगों के खिलाफ सोशल मीडिया पर गलत सूचना फैलाने और देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है।
औरंगजेब के प्रति लोगों में गुस्सा
इसको लेकर फडणवीस ने 18 मार्च को कहा था कि हिंसा में शामिल किसी भी आरोपी तो छोड़ा नहीं जाएगा। वहीं उन्होंने कहा था कि छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म ‘छावा’ में रियल इतिहास दिखाया गया है और इस वजह से लोगों के इमोशन सामने आ रहे है।
सीएम फडणवीस ने छत्रपति संभाजीनगर के खुलताबाद से मुगल बादशाह की कब्र हटाने के लिए विभिन्न संगठनों की ओर से किए जा रहे आह्वान का हवाला देते हुए कहा था कि लोग औरंगजेब के प्रति अपना गुस्सा दिखा रहे हैं।