Mumbai Indians को मिली हार के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या पर भी गाज गिरी है। हार्दिक पंड्या पर स्लो ओवर रेट के लिए फाइन लगाया गया है। इस सीजन में हार्दिक तीसरी बार स्लो ओवर रेट के मामले में दोषी पाए गए हैं। इसलिए उन पर 30 लाख का जुर्माना लगा है। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के अंतिम लीग मैच में उनके ऊपर जुर्माना लगा है।
Mumbai Indians पर लगा जुर्माना
यह आईपीएल के नियमों के उल्लंघन का उनकी टीम का सीजन का तीसरा मामला था, इसलिए पांड्या पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है और उन्हें टीम के आगामी मैचों में खेलने से भी रोक दिया गया है। साथ ही बाकि खिलाड़ियों पर 12 लाख से लेकर मैच का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
Mumbai Indians को मिली करारी हार
मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में Mumbai Indians को लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ 18 रन से करारी हार मिली। मैच में लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निकोलस पूरन के दमदार अर्धशतकीय पारी से 214 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम निर्धारित 20 ओवर के खेल में 6 विकेट पर 196 रन ही बना पाई।
Mumbai Indians का सफर समाप्त
इसी के साथ ही मुंबई इंडियस को हार का सामना करना पड़ा और आईपीएल का 17वें सीजन हार के साथ खत्म हुआ। बता दें कि इस सीजन में खेले गए 14 मैचों में से सिर्फ 4 मैच में ही जीत दर्ज कर पायी। वह पॉइंट्स टेबल में अंतिम स्थान पर रही है। इस सीजन में मुंबई पहली टीम बनी थी जो प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई थी। Mumbai Indians की टीम आईपीएल में पांच बार की चैंपियन रह चुकी है। हालांकि आईपीएल 2024 में बदले हुए कप्तान के साथ टीम की हालत खराब हो गई। आईपीएल इतिहास में मुंबई की टीम इतना खराब कभी नहीं खेली थी। जितना खराब प्रदर्शन इस बार के मैच में रहा।