Friday, January 9, 2026

Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी ने ख़रीदा देश का सबसे मेहेंगा एरोप्लेन, कीमत जान कर हो जायेंगे हैरान !

Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी ने नया विमान ले लिया है, जिसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास कुल 10 प्राइवेट जेट हो गए हैं। यह एरोप्लेन अभी दिल्ली में है और जल्द ही इसे मुंबई लाया जाएगा।

भारत के सबसे आमिर इंसान और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपने प्राइवेट जेट की लाइन में एक और हवाई जहाज शामिल कर लिया है। यह एक ऐसा जहाज है जो फिलहाल देश में किसी के पास नहीं है। मुकेश अंबानी ने देश के पहले बोइंग 737 मैक्स 9 को करीब 1,000 करोड़ रुपये में खरीदा है। इस एरोप्लेन की गिनती दुनिया के सबसे महंगे हवाई जहाजों में की जाती है।

भारत का सबसे मेहेंगा जहाज

मुकेश अंबानी का यह बोइंग एरोप्लेन अभी तक किसी भी भारतीय द्वारा खरीदा गया सबसे महंगा जहाज है। यह विमान अल्ट्रा लॉन्ग रेंज तक उड़ान भरने के लिए जाना जाता है। बता दें की रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास इसके अलावा 9 प्राइवेट जेट और हैं। इस हवाई जहाज को भारत लाने से पहले इसकी कई टेस्ट फ्लाइट स्विट्जरलैंड में हुई और इसमें कई तरह के मॉडिफिकेशन किये गए है।

फ़िलहाल दिल्ली एयरपोर्ट पर जल्द आएगा मुंबई

28 अगस्त, 2024 को इस विमान को बासेल से दिल्ली लाया गया। इसने 9 घंटे में 6,234 किलोमीटर की दूरी तय की। फिलहाल मुकेश अंबानी का यह विमान दिल्ली एयरपोर्ट के कारगो टर्मिनल के पास खड़ा हुआ है। इसे जल्द ही मुंबई पहुंचाया जायेगा। बोइंग ने इसकी कीमत 11.85 करोड़ डॉलर यानि की करीबन 980 करोड़ रुपये रखी थी जिसमे मॉडिफिकेशन का खर्च शामिल नहीं है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मुकेश अंबानी ने इस विमान पर 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए हैं।

मुकेश अंबानी के पास कितने एरोप्लेन

रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास इस नए विमान को मिलकर कुल 10 प्राइवेट जेट हैं। इसमें एयरबस ए319 एसीजे (Airbus A319 ACJ) जो 18 साल से सर्विस में है मौजूद है। इसके अलावा 2 बॉम्बार्डियर ग्लोबल 5000 जेट (Bombardier Global 5000) और बॉम्बार्डियर ग्लोबल 6000 जेट (Bombardier Global 6000), डसॉल्ट फाल्कन 900एस (Dassault Falcon 900s), एम्ब्रायर ईआरजे 135 (Embraer ERJ-135), डॉफिन हेलीकॉप्टर (Dauphin Helicopter) और सिकोरस्की एस76 (Sikorsky S76) लग्जरी हेलीकॉप्टर भी है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Karnika Pandey
Karnika Pandeyhttps://reportbharathindi.com/
“This is Karnika Pandey, a Senior Journalist with over 3 years of experience in the media industry. She covers politics, lifestyle, entertainment, and compelling life stories with clarity and depth. Known for sharp analysis and impactful storytelling, she brings credibility, balance, and a strong editorial voice to every piece she writes.”
- Advertisement -
- Advertisement -

Latest article