MOMOS: पंजाब के मोहाली में नगर निगम की मेडिकल टीम ने चिकन की दुकानों पर छापा मारकर करीब 60 किलो बदबूदार फ्रोजन चिकन जब्त किया। जांच के दौरान एक मोमो फैक्ट्री के फ्रिज से कुत्ते का सिर मिला है। स्थानीय लोगों ने फैक्ट्री का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया। हालांकि अभी तक पुष्टि नहीं हुई है कि जो जानवर के सिर जैसा मांस टीम को मिला है वह असल में कुत्ते का ही है या नहीं।
पंजाब के मोहाली में नगर निगम की मेडिकल टीम ने चिकन की दुकानों पर छापा मारकर करीब 60 किलो बदबूदार फ्रोजन चिकन जब्त किया और चिकन को नष्ट कर दुकानों का चालान भी काटा । इसी जाँच के दौरान एक हैरान-परेशान कर देने वाला मामला सामने आया। दरअसल जब हेल्थ टीम ने मोमोज बनाने वाली एक फैक्टरी में रेड की तो उन्हें फैक्टरी के एक फ्रिज से कुत्ते का कटा सिर मिला। बता दें कि इस फैक्ट्री में मोमोज और स्प्रिंग रोल बनाकर कई जगह सप्लाई किए जाते थे।
अब कुत्ते का मांस मोमोज में डालकर लोगों को खिलाया गया या यहां काम करने वाले कारीगरों ने खुद खाया, इसकी जांच होगी। वहीँ इस कुत्ते के शरीर का बाकि हिस्सा हिस्सा गायब है। सिर भी पूरा नहीं है। सिर को वेटरनरी डिपार्टमेंट को जांच के लिए भेजा गया है तो वहीँ मोमेज, स्प्रिंग रोल और लाल चटनी के सैंपल भी जांच के लिए लैब भेजे हैं।
Table of Contents
MOMOS: पूरे ट्राइसिटी में करते है सप्लाई
MOMOS: इस घटना के बाद पूरी ट्राईसिटी (चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली) में हड़कंप मचा हुआ है। क्योकि बताया जा रहा है कि इस फैक्टरी से एक्टिवा और बाइक पर पूरे ट्राईसिटी में मोमोज और स्प्रिंग रोल की सप्लाई होती थी।
फैक्ट्री मालिक पर कार्यवाही
मोहाली के सहायक खाद्य सुरक्षा आयुक्त डॉ. अमृत वारिंग ने बताया कि फैक्ट्री चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस को भी सूचित किया गया है।
MOMOS: दो दिन पहले हुआ था वीडियो वायरल
दो दिन पहले मटौर की इस फैक्ट्री का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमे दिख रहा था कि टॉयलेट से पानी भरकर तथा बिल्कुल काले रंग के तेल में खाने-पीने का सामान बनाया जा रहा था। सड़ी-गली सब्जियां मोमोज व स्प्रिंग रोल में डाली जा रही थीं और जहाँ जहां मोमो रखे थे, वहां गंदगी का आलम था।
पहले भी सामने आये ऐसे मामले
MOMOS: इस तरह के मामले आये दिन सुनने को मिल रहे है, फिर चाहे वो मुंबई का रेस्टोरेंट्स हो जहाँ मंचूरियन में चूहा मिला था। या फिर आइसक्रीम पार्लर कि आइसक्रीम में इंसानी ऊँगली और सांप मिलने का। या फिर जयपुर के फेमस जूस सेंटर में सड़े गले फलों का जूस पिलाना।
खाने पिने कि दुकानों पर ऐसा होने आम बात होगयी है। ऐसे में अच्छा यही है कि आप जितना हो सके घर पर ही खाये, या फिर ऐसी जगह खाये जहाँ पर आपको खाना बनते हुए दिख रहा हो।