Monday, November 25, 2024

Mohan Bhagwat: भागवत बोले- “भारत हिंदू राष्ट्र, अच्छे-बुरे के जिम्मेदार हिंदू, क्योंकि वही देश के पालनहार”

RSS Chief Mohan Bhagwat: आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र है। कारण है कि हिंदू समाज ही इसका उत्तरदायी है। इस राष्ट्र का अच्छा होता है तो हिंदू समाज की कीर्ति बढ़ती है और राष्ट्र में कुछ गड़बड़ होता है तो इसका दोष भी हिंदू समाज पर आता है। इस कारण हिंदू ही इस देश का कर्ताधर्ता व पालनहार है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

संघ प्रमुख भागवत ने यह बात राजस्थान के अलवर में प्रवास के दौरान इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित नगर स्वयंसेवकों के एकत्रीकरण कार्यक्रम में संबोधन के दौरान कही। स्वयंसेवकों के एकत्रीकरण कार्यक्रम में संघ प्रमुख भागवत ने आरएसएस क्यों है और क्या है ? के मायने बताए. सरसंघचालक ने कहा कि संघ की शाखा में छोटे-मोटे सीधे-साधे कार्यक्रम करते हैं, जिनका उद्देश्य भारत राष्ट्र को समर्थ करना है।

वास्तव में मानव धर्म है हिंदू धर्म

सरसंघ चालक भागवत ने स्वयंसेवकों से राष्ट्र को वैभव संपन्न बनाने के लिए सामर्थ्यवान बनने का काम पुरुषार्थ के साथ करने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि हमें समर्थ संपन्न बनना है. इसके लिए पूरे समाज को योग्य बनाना पड़ेगा. संपूर्ण हिंदू समाज को संगठित करना है। भागवत ने हिन्दू धर्म के भाव को भी स्पष्ट किया. उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म वास्तव में मानव धर्म है, विश्व धर्म है। यह सबके कल्याण की कामना लेकर चलता है. हिंदू मतलब विश्व का सबसे उदारतम मानव, जो सबकुछ स्वीकार करता है, सबके प्रति सद्भावना रखता है।

हिंदू ज्ञान देने में करता है विद्या का उपयोग

आरएसएस सरसंघचालक भागवत ने कहा कि हिंदू पराक्रमी पूर्वजों का वंशज है, जो विद्या का उपयोग विवाद पैदा करने के लिए नहीं, बल्कि ज्ञान देने के लिए करता है। धन का उपयोग मदमस्त होने के लिए नहीं, दान के लिए करता है और शक्ति का उपयोग दुर्बलों की रक्षा के लिए करता है। वह पूजा किसी की भी करता हो, भाषा कोई भी बोलता हो, किसी भी जात-पात और किसी भी प्रांत का रहने वाला हो, कोई भी खानपान रीति-रिवाज को मानता हो, यह मूल्य जिनके हैं, यह संस्कृति जिनकी है, वह सब हिंदू हैं।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article