Thursday, May 8, 2025

Mock drill: राजस्थान के 28 शहरों में हुई एयर स्ट्राइक की मॉक ड्रिल, हमले के बजे सायरन

Mock drill in Rajasthan: केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के अनुसार बुधवार को राजस्थान के कई शहरों में अलग-अलग समय में ब्लैकआउट हुआ। शाम 7:30 बजे से अजमेर में ब्लैकआउट हो गया। करीब 15 मिनट तक लाइट बंद रहेगी। उत्तर-पश्चिम रेलवे के सभी स्टेशनों पर ब्लैकआउट के दौरान अंधेरा रहा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

इस दौरान ट्रेनें भी स्टेशन पर ही खड़ी रहीं। इससे पहले जयपुर, अजमेर, कोटा, सीकर, अलवर समेत 28 शहरों में एयर स्ट्राइक की मॉक ड्रिल की गई। इस दौरान हवाई हमले की चेतावनी वाला सायरन बजाया गया।

जानें कहां-कहां हुई मॉक ड्रिल

जयपुर में एमआई रोड स्थिति बीएसएनएल ऑफिस में एयर स्ट्राइक की मॉक ड्रिल की गई। हवाई हमले की चेतावनी वाला सायरन बजाया गया। आम नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का अभ्यास किया गया। जयपुर में 8:30 से 8:45 तक ब्लैकआउट हुआ। पाकिस्तान से सटे बाड़मेर में एयर स्ट्राइक की मॉक ड्रिल कर बाजार बंद किए गए।

पुलिस ने लोगों से सहयोग करने की अपील की। जैसलमेर में भी सोनार किले के पास होटल पर हवाई हमले की मॉक ड्रिल की गई। इस दौरान सायरन बजाकर लोगों को आगाह किया गया।

उदयपुर में भारत पेट्रोलियम के गैस प्लांट पर एयर स्ट्राइक की मॉक ड्रिल की गई। इस दौरान पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ फायर ब्रिगेड और सिविल डिफेंस की टीम भी मौके पर पहुंची। अलवर में डी-मार्ट पर एयर स्ट्राइक के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां चंद सेकेंड में ही मौके पर पहुंच गई।

सीकर में बायो स्कोप मॉल में मॉक ड्रिल की गई। उधर, जयपुर जंक्शन समेत उत्तर-पश्चिम रेलवे के सभी स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। स्टेशन पर चल रहे मैसेज से लोगों को अफवाहों से बचने के बारे में बताया गया।

कोटा-रावतभाटा अति संवेदनशील शहरों में

केंद्र सरकार ने युद्ध के दौरान बचाव के लिए सिविल डिफेंस की 3 कैटेगरी में शहरों को बांटा है। इनमें कोटा और रावतभाटा (चित्तौड़गढ़) को सबसे संवेदनशील शहरों वाली कैटेगरी में रखा गया है। जयपुर सहित 18 शहरों को कम संवेदनशील वाली दूसरी कैटेगरी में रखा गया है। सबसे कम संवेदनशील वाली कैटेगरी में 8 शहर शामिल हैं। इन सभी शहरों में रात में ब्लैकआउट हुआ।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article