Meta apologize: मार्क जुकरबर्ग ने मांगी माफी, दिया था विवादित बयानसोशल मीडिया कंपनी मेटा ने अपने सीईओ मार्क जुकरबर्ग की कोविड-19 के बाद भारत समेत कई देशों में सरकारें गिरने की बात के लिए माफी मांग ली है। उनके इस बयान पर भारत में काफी बड़ा बवाल खड़ा हो गया था और कई दिग्गज हस्तियों ने मेटा पर सवाल उठाते हुए एक्शन लेने की बात कही थी ।
मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपने कोविड-19 के बाद भारत समेत कई देशों में सरकारें गिरने वाले बयान के लिए माफी मांग ली है। उनके इस बयान पर भारत में काफी बड़ा बवाल खड़ा हो गया था। जिसके चलते अश्विनी वैष्णव ने मेटा पर कई सवाल उठाए थे और निशिकांत दुबे ने गलत जानकारी देने के लिए मेटा पर एक्शन लेने की बात कही थी।
Table of Contents
क्या था मामला ?
Meta apologize: मार्क जुकरबर्ग ने मांगी माफी, दिया था विवादित बयानदरअसल, मार्क ने हाल ही में जो रॉगन के साथ एक पॉडकास्ट में कहा था कि “साल 2024 दुनिया के लिए काफी उथल-पुथल भरा रहा, और कोविड-19 के बाद से ही भारत समेत अधिकांश देशों कि सरकारों को हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने इसका कारण कोविड-19 के प्रबंधन और जनता का सरकार के प्रति अविश्वास बताया।
Meta apologize: मार्क जुकरबर्ग ने मांगी माफी, दिया था विवादित बयानक्या बोले सांसद ?
भाजपा सांसद और IT संसदीय पैनल के प्रमुख निशिकांत दुबे, ने जुकरबर्ग के इस बावन को गलत बताते हुए इस मुद्दे पर मेटा को तलब करने की बात कही थी। उनका कहना था कि इस तरह की टिप्पणी किसी भी लोकतांत्रिक देश की छवि को खराब करती है और मेटा को अपनी इस गलत जानकारी के लिए माफ़ी मांगनी होगी। वहीँ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर पोस्ट करके मेटा पर कई सवाल उठाए थे।
Meta apologize: मार्क जुकरबर्ग ने मांगी माफी, दिया था विवादित बयानमेटा ने मांगी माफ़ी
मार्क जुकरबर्ग के इस बयान के बाद मेटा इंडिया ने तुरंत ही माफी मांग ली है। मेटा इंडिया के वाईस प्रेजिडेंट शिवनाथ ठुकराल ने लिखा, ‘मार्क का 2024 में कई देशों कई पार्टियों कि हार वाला बयान, कई देशों पर लागू हो सकता है, लेकिन भारत पर नहीं.’ उन्होंने इसे ‘अनजाने में हुई गलती’ बताते हुई भारत की जनता से माफी मांगी और भारत को अपने लिए एहम बताया।
इसकी जानकारी निशिकांत दुबे ने ही अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए दी। जहा उन्होंने लिखा की “सरकार को 140 करोड़ लोगों का जन विश्वास प्राप्त है। इसी के चलते मेटा के अधिकारी ने आखिर अपनी गलतियों के लिए क्षमा मांगी है। यह जीत भारत के आम नागरिकों की है। “
क्यों है भारत एहम ?
Meta apologize: मार्क जुकरबर्ग ने मांगी माफी, दिया था विवादित बयानमेटा इंडिया भारत को एक महत्वपूर्ण बाजार मानता है, और ठुकराल ने कहा कि कंपनी भारत की डिजिटल और नवाचार क्षमता के साथ गहरे रूप से जुड़ी हुई है। हालांकि, इस विवाद से यह स्पष्ट होता है कि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर की गई टिप्पणियों का कितना गंभीर प्रभाव पड़ सकता है और वे देशों की छवि को कैसे प्रभावित कर सकती हैं। मेटा के बयान और माफी से यह विवाद कुछ हद तक शांत हो सकता है, लेकिन भारत सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है।