Paris Olympic 2024: मनु भाकर ने पेरिस ओलिंपिक 2024 में दो मैडल लेकर इतिहास रच दिया है। इसके साथ ही वह ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली देश की पहली महिला निशानेबाज बन गईं है। हालही में उन्होंने महिलाओं के व्यक्तिगत 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में कांस्य पदक जीता था। जिसके बाद मंगलवार 30 जुलाई को सरबजोत सिंह के साथ मिश्रित टीम 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में एक और कांस्य पदक जीता है। जिस वजह से वो एक ही ओलंपिक खेलों में दो पदक जीतने वाली स्वतंत्र भारत की पहली एथलीट बन गई हैं।
मनु भाकर से पहले कौन लाया दो पदक
मनु से पहले भारत कि तरफ से ओलिंपिक में जाने वाले पहले खिलाडी नॉर्मन प्रिचर्ड
1900 के खेलों के दौरान एथलेटिक्स में दो रजत पदक जीत के लाये थे। उसके बाद कोई भी खिलाडी एक ही ओलिंपिक में 2 मैडल लेन में कामयाब नहीं हुआ । हालाँकि ऐसे कुछ खिलाड़ी है जिन्होंने ओलिंपिक खेलो में कुल मिलकर दो पदक जीते हैं।इनमें सुशील कुमार और पीवी सिंधू शामिल हैं।
बता दें कि सुशील ने लंदन 2012 में रजत पदक जीतने से पहले बीजिंग 2008 खेलों में कांस्य पदक जीता था। जिसके बाद वो दो अलग-अलग ओलंपिक में एक से अधिक पदक जीतने वाले भारत के पहले एथलीट बन गए थे। वही बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने रियो ओलंपिक में रजत पदक जीता। और उसके बाद टोक्यो 2020 में कांस्य पदक जीता।
मनु और सरबजोत ने साउथ कोरियन टीम को हराया
मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने मिश्रित टीम 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में ओह ये जिन और ली वोन्हो की कोरियाई जोड़ी को हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया और भारत को ब्रोंज पदक जीताया। मनु और सरबजोत ने क्वालिफायर में 580 अंक जुटाकर तीसरा स्थान हासिल किया था, जबकि कोरियाई जोड़ी 579 अंक के साथ चौथे स्थान पर रही थी।
प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई
भारत के प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी ने दोनों खिलाड़ी को बधाई देते हुए ट्वीटर पर एक पोस्ट किया।
Our shooters continue to make us proud!
Congratulations to @realmanubhaker and Sarabjot Singh for winning the Bronze medal in the 10m Air Pistol Mixed Team event at the #Olympics. Both of them have shown great skills and teamwork. India is incredibly delighted.
For Manu, this… pic.twitter.com/loUsQjnLbN
— Narendra Modi (@narendramodi) July 30, 2024
यह भी पढ़े- शाहरुख खान की आंखों में हुई दिक्कत, इलाज के लिए जायेंगे अमेरिका, इस बीमारी का है शिकार