Wednesday, August 20, 2025

Manisha Murder Case: गांव वालों का आरोप, मनीषा की हत्या के बाद किडनी, आंखें और बच्चेदानी तक निकाल ले गए अपराधी

Manisha Murder Case: हरियाणा के भिवानी जिले में बीते दिनों 19 वर्षीय युवती मनीषा की मौत ने प्रशासन पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

प्रशासन जहां मनीषा की मौत को सुसाइड बताने पर अड़ा हुआ है, वहीं उसके गांव वालों ने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है।

Manisha Murder Case: किडनी, बच्चेदानी और आंख निकाल ली गईं

ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन झूठी पोस्टमार्टम रिपोर्ट दिखाकर सच्चाई छिपाने की कोशिश कर रहा है।

गांव वालों ने आरोप लगाया कि मनीषा की मौत के बाद उसकी किडनी, बच्चेदानी और आंख निकाल ली गईं, जबकि उसके नाक और कान कटे हुए मिले।

गला कटा और चेहरा बिगड़ा हुआ

बता दें कि 19 वर्षीय मनीषा 11 अगस्त को लापता हुई थी और 13 अगस्त को सिंघानी गांव के खेतों में मृत अवस्था में मिली।

शव की हालत देखकर गांव में सनसनी फैल गई, मनीषा का गला कटा और चेहरा बिगड़ा हुआ देखकर हर कोई सिहर गया। जैसे उसकी बेरहमी से हत्या की गई।

पोस्टमार्टम में नहीं हुई रेप की पुष्टि

14 अगस्त को पहला पोस्टमार्टम हुआ, लेकिन परिवार और ग्रामीणों का शक बरकरार रहा।

इसके बाद रोहतक पीजीआई में तीन डॉक्टरों के पैनल ने दोबारा पोस्टमार्टम किया। डॉक्टरों ने बताया कि मनीषा के बॉडी में जहर के अंश मिले हैं।

उसके साथ यौन शोषण या रेप की पुष्टि भी नहीं हुई और जो उसके गले और शरीर पर जो निशान मिले है उस जानवरों के काटे जाने के बताये जा रहे है।

हालांकि इसको लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिसको देखते हुए, मनीषा की बॉडी को तीसरी बार पोस्टमार्टम के लिए दिल्ली एम्स ले जाया गया है।

पुलिस ने की लापरवाही

गौरतलब है कि 11 अगस्त की शाम जब मनीषा घर नहीं लौटी तो पिता संजय ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस ने शिकायत को हल्के में लिया और कहा कि लड़की खुद लौट आएगी।

परिजनों का कहना है कि अगर उसी समय तलाश शुरू हो जाती तो शायद मनीषा आज जिंदा होती।

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article