Manipur: मणिपुर में डेढ़ साल से लगातार जारी हिंसा के बीच एक अच्छी खबर सामने आ रही है। मणिपुर में जारी हिंसा को देखते हुए गृह मंत्रालय ने सुलह समझौते के लिए बैठक की। इस बैठक में पहले कुकी, फिर मैतेई और बाद में नगा नेताओं से बात की गई। इसमे सभी नेताओं ने कहा कि मणिपुर में अब न तो एक भी गोली चलेगी और न ही किसी व्यक्ति की जान जाएगी।
Manipur: 220 से लोग मारे गए
बता दें कि इस हिंसा में अब तक 220 से अधिक लोग मारे जा चुके है। मारे जाने वाले लोगों में कुकी और मैतई समुदायों के लोग और सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं। वहीं चूंकि उस पहाड़ पर पहले से नगा समुदाय के लोग रहते है। ऐसे में नगा समुदाय 7 नए बने जिलों को लेकर चल रही हड़ताल वापस ले ली है। तब जाकर मणिपुर में सुलह पर बात बनी। ऐसे में गृहमंत्रालय ने भी सही समय देखते हुए शांति बैठक की है। अब ऐसे में देखना यह होगा की मणिपुर में हिंसा शांत होगी या बैठक के बाद भी हिंसक घटनाएं होती रहेंगी।
20 उग्रवादी हुए रिहा
गौरतलब है कि पिछले दिनों 2 मैतई युवकों को कुकी के उग्रवादियों के द्वारा अगवा कर लिया गया था। जिसके बदले में कुकी नेताओं को छोड़ने की मांग की जा रही थी। इसके बाद 2 मैतई युवकों के बदले लगभग 20 उग्रवादियों को छोड़ा गया था। जिसके बाद से वहां के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।