Manipur: मणिपुर में कुकी उग्रवादियों द्वारा 3 बच्चों समेत 6 मैतेइयों अगवा करके को बेरहमी से मारने के बाद शुरू हुई हिंसा रूकी भी नहीं थी कि ऐसे में एक और मैतई युवक लापता हो गया है। युवक को खोजने के लिए सेना ने अपने 2 हजार जवान उतार दिए हैं। सेना की 57वीं माउंटेन डिवीजन ने युद्ध स्तर पर तलाशी अभियान कर रही है। इंफाल वेस्ट के जंगलों और कुकी बहुल कांग्पोक्पी के इलाकों में 2000 से ज्यादा जवान, हेलीकॉप्टर, ड्रोन और खोजी कुत्तों की से युवकी की तलाश की जा रही है।
Manipur: 8 दिन से लापता है युवक
लापता युवक की पहचान लैशराम कमलबाबू सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार वह 57वीं माउंटेन डिवीजन के लेइमाखोंग सैन्य अड्डे पर इंजीनियरिंग सेवा में एक ठेकेदार के साथ काम कर रहा था। सेना के अनुसार लापता युवक मूल रूप से असम के कछार जिले के रहने वाला है। जो कमलबाबू इंफाल वेस्ट के खुखरुल में रहता था। वह 25 नवंबर को लापता हुआ था। बता दें कि मणिपुर पुलिस युवक की तलाश में 8 दिन से अभियान चला रही थी, लेकिन अब राज्य सरकार ने सेना से मदद मांगी है।
सरकारी दफ्तरों को बंद करने का किया था प्रयास
बता दें कि पिछले दिनों मैतेई समुदाय की ओर से दो दिन के सरकारी कामकाज बंद करने की घोषणा की गई थी। पहले दिन राज्य सचिवालय और परिवहन विभाग को जबरन खाली कराया गया था। इसी के साथ ही इंफाल घाटी में मणिपुर अखंडता समन्वय समिति के वांलटियर राज्य सचिवालय के मुख्य गेट पर ताला लगाने की भी कोशिश कर रहे थे, हालांकि सुरक्षा बलों ने उन्हें रोक दिया था। वहीं मैतई संगठन अफस्पा हटाने के साथ ही कुकी उग्रवादियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे है।