Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी गुरुवार को लंदन में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के केलॉग कॉलेज में भाषण देने पहुंची। इस दौरान कुछ छात्रों ने हंगामा कर दिया और प्रदर्शनकारियों ने हाथ में तख्तियां लेकर आरजी कर मेडिकल कॉलेज और घोटालों से जुड़े मामले उठाए। हालांकि, सीएम बनर्जी ने हालात संभालते हुए प्रदर्शनकारियों को जवाब दिया। उन्हें ऑक्सफोर्ड के केलॉग कॉलेज में महिलाओं, बच्चों और समाज के हाशिए पर पड़े वर्गों के सामाजिक विकास पर बोलने के लिए आमंत्रित किया गया था।
Table of Contents
Mamata Banerjee: आरजी कर रेप मामले को लेकर सवाल
Mamata Banerjee: वह बंगाल की ‘स्वास्थ्य साथी’ और ‘कन्याश्री’ योजनाओं का जिक्र कर रही थीं, जब उन्होंने बंगाल में निवेश पर अपनी बात रखनी शुरू की तो कुछ लोग हाथ में तख्तियां लेकर खड़े हो गए। इन पर राज्य में चुनाव और हिंसा के साथ ही आरजी कर मामले को लेकर लिखा हुआ था। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री के भाषण के दौरान चिल्लाकर अपनी बात रखी, तो मुख्यमंत्री ने सधा हुआ जवाब देकर उन्हें शांत करने की कोशिश की।
उन्होंने प्रदर्शनकारियों से कहा, ‘आप मेरा स्वागत कर रहे हैं, धन्यवाद। मैं आपको मिठाई खिलाऊंगी।’ जब प्रदर्शनकारियों ने आरजी कर का मुद्दा उठाया, तो मुख्यमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा, ‘थोड़ा जोर से बोलिए, मैं आपकी बात नहीं सुन पा रही हूं। मैं आपकी हर बात सुनूंगी। क्या आपको पता है कि यह मामला लंबित है?
मेरा अपमान यानि संस्था का अपमान
Mamata Banerjee: प्रदर्शनकारियों ने जाधवपुर यूनिवर्सिटी की घटना का मुद्दा भी उठाया। मुख्यमंत्री ने एक प्रदर्शनकारी को भाई कहकर संबोधित किया और कहा, ‘झूठ मत बोलो। मुझे तुमसे सहानुभूति है, लेकिन इसे राजनीति का मंच बनाने के बजाय बंगाल जाओ और अपनी पार्टी को खुद को मजबूत करने के लिए कहो ताकि वे हमसे लड़ सकें।’ उनका जवाब सुनकर दर्शक दीर्घा में बैठे अतिथियों ने जोर-जोर से तालियां बजानी शुरू कर दीं।
प्रदर्शनकारियों ने अपनी आवाज उठाने की कोशिश की, तो मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मेरा अपमान करके अपनी संस्था का अपमान मत करो। मैं देश की प्रतिनिधि बनकर आई हूं। अपने देश का अपमान मत करो।’ बाद में कार्यक्रम के आयोजकों और वहां मौजूद लोगों ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ आवाज उठाई और उन्हें वहां से जाने के लिए मजबूर किया।
दीदी रॉयल बंगाल टाइगर
मुख्यमंत्री ने शांति से कहा ‘आपने मुझे बार-बार यहां आने के लिए प्रोत्साहित किया है। याद रखें दीदी किसी की परवाह नहीं करती हैं। दीदी रॉयल बंगाल टाइगर की तरह चलती हैं। अगर आप मुझे पकड़ सकते हैं, तो पकड़ लें!’ तृणमूल कांग्रेस की ओर से X अकाउंट पर पोस्ट किया गया, ‘वह (ममता बनर्जी) नहीं झुकतीं। वह लड़खड़ाती नहीं हैं, जितना अधिक आप उन्हें टोकेंगे, वह उतनी ही भयंकर दहाड़ेंगी। ममता बनर्जी एक रॉयल बंगाल टाइगर हैं!’
यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir: आतंकियों और सुरक्षाबलों में हुई मुठभेड़, तीन जवान शहीद