Sunday, November 9, 2025

MALDIVES: कैटरीना कैफ बनीं मालदीव की ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर, पीएम मोदी के दौरे से पहले उठाया गया बड़ा कदम?

MALDIVES: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को मालदीव ने अपना नया ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बना लिया है। ये घोषणा ऐसे समय की गई है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालदीव दौरे की तैयारी कर रहे हैं। इस फैसले को सिर्फ टूरिज्म से नहीं बल्कि भारत और मालदीव के रिश्तों से भी जोड़ा जा रहा है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

MALDIVES: मालदीव की ऑफिशियल अनाउंसमेंट

मंगलवार को मालदीव सरकार के टूरिज्म विभाग ने सोशल मीडिया पर बताया कि कैटरीना कैफ अब उनके टूरिज्म कैंपेन ‘सनी साइड ऑफ लाइफ’ का नया चेहरा होंगी। विभाग के मैनेजिंग डायरेक्टर थोय्यब मोहम्मद ने कहा कि, “कैटरीना कैफ की पॉपुलैरिटी और ग्लोबल पहुंच की वजह से हमें पूरी उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा लोग, खासतौर पर भारत से, मालदीव घूमने आएंगे।”

कैटरीना कैफ ने क्या कहा?

MALDIVES: कैटरीना कैफ ने इस मौके पर कहा, “मालदीव एक ऐसा देश है जहां नेचुरल ब्यूटी और लग्जरी साथ मिलते हैं। वहां जाकर एक अलग ही सुकून मिलता है। मुझे खुशी है कि मैं इस खूबसूरत जगह का हिस्सा बनी हूं और अब दुनिया के लोगों को इसके बारे में बताने का मौका मिलेगा।”

MALDIVES: मोदी के दौरे से पहले ये फैसला क्यों अहम?

इस फैसले की टाइमिंग बहुत दिलचस्प है। पिछले साल भारत और मालदीव के रिश्तों में थोड़ी खटास आ गई थी। लेकिन अब, जब प्रधानमंत्री मोदी मालदीव आने वाले हैं, तब कैटरीना को ब्रांड एंबेसडर बनाना ये दिखाता है कि मालदीव भारत के साथ फिर से अच्छे रिश्ते बनाना चाहता है

बॉलीवुड का असर विदेशों में भी

बॉलीवुड सितारे सिर्फ भारत में ही नहीं, दुनिया भर में फेमस हैं। कैटरीना जैसे स्टार को टूरिज्म कैंपेन से जोड़कर मालदीव न सिर्फ अपने देश में टूरिज्म बढ़ाना चाहता है, बल्कि भारत के लोगों के साथ भावनात्मक जुड़ाव भी मजबूत करना चाहता है।

MALDIVES: विजिट मालदीव’ का बयान

‘विजिट मालदीव’ के सीईओ इब्राहिम शिउरी ने कहा कि, “कैटरीना का फ्रेंडली नेचर और दुनियाभर के फैंस से उनका कनेक्शन उन्हें मालदीव की पहचान ‘सनी साइड ऑफ लाइफ’ के लिए एकदम परफेक्ट बनाता है। हमें बहुत खुशी है कि वो हमारे साथ जुड़ी हैं।”

- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article