Mahakumbh Stampede: 29 जनवरी महाकुंभ में मची भगदड़ में 60 लोगों की मौत हो गई। इस भगदड़ में सैकड़ों लोग घायल हो गए थे। इसको लेकर सीएम योगी ने सदन में गरजते हुए कहा है कि भगदड़ का जो भी आरोपी है उसे छोड़ा नहीं जाएगा। लेकिन क्या आपको खालिस्तानी आतंकी पन्नू की धमकी याद है। जी हां खालिस्तानी आतंकवादी ने कुंभ शुरू होने से पहले एक धमकी भरा वीडियो जारी किया था।
जिसमें उसने कहा था कि महाकुंभ की 29 तारीख याद रखना। ये मौनी आमावस्या की वहीं डेट है जिस दिन महाकुंभ में भगदड़ हुई थी। कई लोगों की जानमाल को हानि हुई थी। अगर पुलिस प्रशासन आंतकी के धमकी को सीरियस लेता तो शायद इतनी बड़ी भगदड़ होने से बच जाती।
Table of Contents
Mahakumbh Stampede: क्या भगदड़ में है पन्नू का हाथ
बता दें कि पन्नू ने 25 दिसंबर 2024 को धमकी भरा वीडियो जारी किया था। पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्द इस्तेमाल करते हुए कहा था कि इस महाकुंभ को आखिरी महाकुंभ बना देंगे। ऐसे में ये सवाल उठता है कि क्या पन्नू ने सोची समझी साजिश के तहत महाकुंभ में भगदड़ की घटना को तो अंजाम नहीं दिया। भगदड़ के पीछे कहीं कोई खालिस्तानी कनेक्शन तो नहीं है। फिलहाल इस मामले की जांच पुलिस कर रही है और अब देखने वाली बात ये होगी कि इसके पीछे लाल टोपी कनेक्शन आता है या फिर खालिस्तानी।
पन्नू ने बदला लेने की कही थी बात
पन्नू ने 3 खालिस्तानी आतंकियों के एनकाउंटर का बदला महाकुंभ में लेने की बात कही थी। पुलिस प्रशासन इसे गंभीरता से लेते हुए अलर्ट मोड पर हो गई थी। इसको लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किये गए थे। वहीं यूपी और पंजाब पुलिस ने बीते दिसंबर में खालिस्तानी आतंकी गुरविंदर, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि और जसनप्रीत उर्फ प्रताप सिंह को एनकाउंटर में मार गिराया था।