Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुम्भ में 19 जनवरी रविवार को हुए धर्म ज्योतिष महाकुंभ में सन्तों और विद्वानों ने अयोध्या में श्रीरामलला की प्राणप्रतिष्ठा होने की तिथि को रामलला सम्वत घोषित कर दिया है।
किसी अत्यंत ऐतिहासिक दिन से सम्वत आरम्भ करने की प्राचीन परंपरा रही है। (Mahakumbh 2025) वर्तमान में भारत में सम्राट विक्रमादित्य के राज्यारोहण से विक्रम सम्वत माना जाता है। इसके अलावा युधिष्ठिर सम्वत, शक सम्वत, महावीर निर्वाण सम्वत जैसे अनेक सम्वत भारत में चल रहे हैं।
Table of Contents
महाकुंभ में हुई श्रीरामलला प्रतिष्ठा संवत मनाने की घोषणा
अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा को युधिष्ठिर के राज्याभिषेक के बाद हिन्दू धर्म की सबसे महत्त्वपूर्ण घटना बताते हुए महामण्डलेश्वर पद्मनाभशरण देवाचार्य महाराज ने श्रीरामलला प्रतिष्ठा सम्वत आरम्भ करने का प्रस्ताव धर्म ज्योतिष महाकुम्भ में रखा।
Mahakumbh 2025
Mahakumbh 2025: इसपर हरिद्वार के सन्त स्वामी दामोदराचार्य महाराज, स्वामी वृन्दावनबिहारीदास महाराज वृन्दावन, पुष्कर पीठाधीश्वर जगद्गुरु वेंकटेशप्रपन्नाचार्य महाराज गया, स्वामी श्रीनिवासाचार्य महाराज अयोध्या, स्वामी मदनमोहनाचार्य महाराज अयोध्या समेत अनेक सन्तों ने इस सम्वत को सहर्ष आरम्भ करने का अनुमोदन किया।
इसके अलावा धर्म और ज्योतिष के देश के मूर्धन्य विद्वानों में काशी की अखिल भारतीय विद्वत परिषद के डॉ कामेश्वर उपाध्याय, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर भगवतशरण शुक्ल, प्रोफेसर रामजीवन मिश्र, पंचांग निर्माता आदित्यमोहन शर्मा, अमित शर्मा ने इस सम्वत पर जय श्री राम के नारों के बीच मुहर लगाई।
पूरे पांडाल में जय श्री राम और हर हर महादेव के नारों के बीच पौष शुक्ल द्वादशी को हर वर्ष श्रीरामलला प्रतिष्ठा सम्वत मनाने की घोषणा हुई। विक्रम संवत की तर्ज पर यह सम्वत देश के सभी पंचांगों पर भी अंकित किया जाएगा ताकि श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा की स्मृति हज़ारों साल के लिए अमिट होगी।
वर्तमान में युधिष्ठिर सम्वत 5161, कलि सम्वत 5126, विक्रम सम्वत 2081, शक सम्वत 1946, ईस्वी सन् 2025 चल रहा है। 11 जनवरी 2025 को पौष शुक्ल द्वादशी को श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा को एक वर्ष पूरा होने पर पहला श्रीरामलला प्रतिष्ठा सम्वत माना जाएगा। यानि वर्तमान में ‘श्रीरामलला प्रतिष्ठा सम्वत 01″ आरम्भ हो चुका है। इस तरह हज़ारों वर्ष तक श्रीरामलला प्रतिष्ठा सम्वत मनाया जाएगा।