Thursday, September 19, 2024

Loksabha Election: 73 के मोदी 60 दिन में कर चुके 119 रैली, 16 रोड शो; युवा राहुल फिसड्‌डी क्यों?

Must read

PM Modi & Rahul Gandhi Election Campaign: देश में लोकसभा चुनाव समापन की ओर हैं। 7 में से 4 चरणों पर मतदान हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सत्ता में लौटने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं। जनसभाओं से लेकर रोड शो और पार्टी कार्यक्रमों से लेकर मीडिया से बातचीत तक पीएम मोदी सुबह से शाम तक इस बात को पक्का करने में जुटे हैं कि उनकी पार्टी की सत्ता बरकरार रहे। पीएम मोदी के सामने विपक्ष है, जिसने इस बार खुद को INDI गठबंधन का नाम दिया है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

इस गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस के नेता राहुल गाँधी इस चुनाव में उतनी मेहनत नहीं कर रहे जितना कोई पार्टी सत्ता में आने के लिए करती है। लोकसभा चुनाव 2024 को ही देख लिया जाए, तो साफ़ हो जाता है कि जहाँ पीएम मोदी लगातार मेहनत कर रहे हैं, वहीं राहुल गाँधी इससे बचते आए हैं। वह ना ही उस स्तर का चुनाव अभियान चला रहे हैं और ना ही मीडिया के बीच दिख रहे हैं।

पीएम मोदी: 100 से ज्यादा रैली, रोड शो और बैठकें

लोकसभा चुनावों की घोषणा के साथ ही पीएम मोदी ने धुआंधार चुनाव अभियान चालू कर दिया था, जो कि अब तक जारी है। 15 मार्च, 2024 से लेकर 14 मई, 2024 तक देखा जाए तो पीएम मोदी अब तक 119 जनसभाओं को संबोधित कर चुके हैं। उन्होंने एक-एक दिन में 4-5 जनसभाओं को संबोधित किया है और पार्टी के लिए वोट माँगे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी की यह जनसभाएँ जम्मू कश्मीर के उधमपुर से लेकर देश के अंतिम छोर कन्याकुमारी तक में हुई हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान अपनी पार्टी भाजपा समेत गठबंधन के दलों के लिए भी वोट माँगे हैं। जनसभाओं के अलावा पीएम मोदी ने 15 मार्च के बाद 16 शहरों में रोड शो किए हैं।

मीडिया को दिए 30 से अधिक इंटरव्यू

देश का विपक्ष और विशेष कर लिबरल वामपंथी यह आरोप लगाते रहे हैं कि 2014 में सत्ता में आने के बाद से पीएम मोदी मीडिया से दूरी रखते आए हैं। ऐसा कोई आरोप वह राहुल गाँधी पर नहीं लगाते जबकि कॉन्ग्रेस पार्टी के कई बड़े नेताओं ने इसी आधार पर पार्टी छोड़ी कि उसने उनके नेता बातचीत नहीं करते। पीएम मोदी ने 2024 लोकसभा चुनावों में भी मीडिया से काफी बातचीत की है। उन्होंने राष्ट्रीय से लेकर क्षेत्रीय और यहाँ तक कि स्थानीय अखबारों, समाचार चैनल को इंटरव्यू दिए हैं।

पीएम मोदी ने देश की बड़ी समाचार एजेंसी ANI से लेकर गुजरात के स्थानीय समाचार पत्र ‘संदेश’ तक से बातचीत की है। यही नहीं पीएम मोदी ने इस दौरान देश की विविधता का ध्यान रखते हुए अपने पहले इंटरव्यू को तमिल चैनल थांती टीवी को दिया था। पीएम मोदी अब तक कुल 35 इंटरव्यू दे चुके हैं।

राहुल गाँधी: 50 से भी कम जनसभाएँ, 1 रोड शो, मीडिया पर सन्नाटा

राहुल गाँधी ने लोकसभा चुनाव की घोषणा के दौरान भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे थे। उनकी यात्रा का समापन 17 मार्च, 2024 को मुम्बई में हुआ था। तब उन्होंने यहाँ एक रैली की थी। 17 मार्च, 2024 के बाद से 14 मई, 2024 तक राहुल गाँधी ने पूरे देश में केवल 48 रैली की हैं। उन्होंने इस दौरान लंबा समय अपने ही लोकसभा क्षेत्र वायनाड में गुजारा है।

राहुल गाँधी ने अपनी पार्टी के किसी प्रत्याशी के लिए रोड शो नहीं किया है। उन्होंने इस पूरे चुनाव अभियान के दौरान केवल 1 रोड शो किया है, जो कि वायनाड में था, जहाँ से वह खुद प्रत्याशी हैं। उन्होंने चुनाव अभियान के दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए विशेष रूप से आयोजित किसी भी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया है। इस दौरान वह मीडिया से भी दूर रहे हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article