Lokesh Sharma interrogated in Phone Tapping Case: राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार में फोन टैपिंग का मामला सामने आया था। वहीं इस मामले में जांच कर रही क्राइम ब्रांच पर राज्य सरकार की ओर से दर्ज मामले की वजह से रोक लगी थी, लेकिन अब वह रोक हटा ली गई है। जिसके बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच ने फोन टैपिंग मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके तहत पूर्व अशोक गहलोत की सरकार में ओएसडी रहे लोकेश शर्मा को पूछताछ के लिए दिल्ली क्राइम ब्रांच के समक्ष उपस्थित होने का नोटिस जारी किया गया था। इसके बाद बुधवार को लोकेश शर्मा दिल्ली क्राइम ब्रांच के समक्ष पेश हुए और कलमबंद बयान दर्ज करवाया।
‘फोन टैपिंग के लिए अशोक गहलोत हैं जिम्मेदार’
बताया जा रहा है कि लोकेश शर्मा से क्राइम ब्रांच ने 6 घंटे की पूछताछ की। इस पूछताछ के दौरान लोकेश शर्मा ने 7 पेज का बयान दर्ज किया। जिसमें उन्होंने फोन टैपिंग की किसी भी बात से इनकार करते हुए कहा कि इसके लिए जिम्मेदार पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हैं। लोकेश शर्मा ने कहा कि 16 जुलाई 2020 को उन्होंने मुझे जो ऑडियो क्लिप दिए थे, वही मैंने मीडिया को दिए थे। दिल्ली क्राइम ब्रांच को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पूछताछ करनी चाहिए कि उन्होंने क़ानूनी रूप से या गैर कानूनी रूप से फोन टैप कैसे करवाए?
गहलोत ने पायलट कैंप के विधायकों के फोन टैप कराए
लोकेश शर्मा ने बयानों में कहा कि राजस्थान में सियासी संकट के वक्त अशोक गहलोत ने अपने खेमे और सचिन पायलट कैंप के विधायकों के फोन सर्विलांस पर लिए थे। रोजाना इस बात की जानकारी उनके पास आती थी कि किस विधायक ने किससे क्या बात की है? इसमें सीएम के सेक्रेटरी रहे कुलदीप रांका सहित कई बड़े अधिकारी भी शामिल थे। लोकेश शर्मा ने कहा पिछले साल अक्तूबर में क्राइम ब्रांच ने जब उससे पूछताछ की थी, तब मैं उस वक़्त के मुख्यमंत्री रहे अशोक गहलोत के ओएसडी के रूप में काम कर रहा था। लिहाज़ा जैसा निर्देश मुझे मिलता मैं उसी तरह के बयान दे रहा था।
मुझे और मेरे परिवार को दी जाए सुरक्षा
लोकेश शर्मा ने कहा कि मैंने दिल्ली क्राइम ब्रांच के समक्ष कहा है कि फ़ोन टैपिंग से जुड़े हुए हैं जो तथ्य सबूत मेरे पास है जरूरत पड़ने पर मैं क्राइम ब्रांच के समक्ष पेश कर सकता हूं। उन्होंने कहा कि अब इस मामले में क्राइम ब्रांच को आगे इन्वेस्टिगेशन के लिए अशोक गहलोत से पूछताछ करनी चाहिए। लोकेश शर्मा ने यह भी कहा कि मुझे और मेरे परिवार के किसी भी सदस्य को अगर कुछ होता है तो इसकी ज़िम्मेदारी अशोक गहलोत की होगी। दिल्ली क्राइम ब्रांच को मुझे और मेरे परिवार को सुरक्षा उपलब्ध करवाई जानी चाहिए।