Lado Incentive Scheme in Rajasthan: राजस्थान में अब लाडो जन्म के साथ ही लखपति बनेगी। जी हां, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने गरीब परिवारों की बालिकाओं के जन्म पर एक लाख रुपए का सेविंग बॉन्ड प्रदान करने के लिए लाडो प्रोत्साहन योजना प्रारंभ की है। इस योजना के तहत लाभार्थियों को प्रथम किश्त के रूप में 2 हजार 500 रुपए शनिवार को हस्तांतरित किए। मुख्यमंत्री का कहना है कि बालिकाओं को प्रारंभ से ही समुचित शिक्षा और संबल देना चाहिए, जिससे वे उन्नति के पथ पर अग्रसर होकर समाज और देश की प्रगति में अपना योगदान दे सकें।
मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार का एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में शनिवार को उदयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन के दौरान महिलाओं और बालिकाओं को कई सौगात दी। इस दौरान महिला सुरक्षा के लिए 24 घंटे राजकोप सिटीजन ऐप की शुरुआत की है। इस ऐप की मदद से महिलाओं को जरूरत पड़ने पर तत्काल पुलिस सहायता मिल सकेगी। इसके अलावा सीएम ने रोडवेज बसों में पैनिक बटन प्रोजेक्ट की शुरुआत की। यह प्रोजेक्ट 11 करोड़ रुपए का होगा। इससे रोडवेज बसों की ऑनलाइन ट्रैकिंग हो सकेगी।
पीएम मातृ वंदन योजना में राशि हस्तांतरित
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मासिक मानदेय 10 प्रतिशत बढ़ाया है। साथ ही प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना में राज्य की लगभग 4 लाख 50 हजार महिलाओं को लाभान्वित किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने योजना के तहत दी जाने वाली 5 हजार रुपए की राशि को बढ़ाकर 6 हजार 500 रुपये कर दिया है। आज इसकी 1 हजार 500 रुपए की अतिरिक्त राशि को 70 हजार महिलाओं को हस्तांतरित किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को दूध वितरण के लिए मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना शुरू की है।
10 हजार इलेक्ट्रिक कुकिंग सिस्टम वितरित
सीएम ने कहा कि सरकार ने 10 हजार इलेक्ट्रिक कुकिंग सिस्टम के वितरण की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि 1 लाख नई लखपति दीदियों एवं 216 नमो ड्रोन दीदियों का भी आज सम्मान किया है। इसके साथ ही 10 हजार स्वयं सहायता समूहों को प्रति समूह 15 हजार रुपए रिवोल्विंग फण्ड का हस्तांतरण किया गया है। इसके अतिरिक्त महिला निधि बैंक के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों को 100 करोड़ रुपए के ऋण की स्वीकृति प्रदान की है एवं 45 लाख स्वयं सहायता समूहों के लिए राज सखी पोर्टल का शुभारंभ किया है।