Kunal Kamra: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने हाल ही में अपनी कॉमेडी के जरिए एक बार फिर सुर्खियां बटोरी हैं। इस बार उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को निशाना बनाया। कामरा ने मशहूर फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ के गाने ‘हवा हवाई’ की धुन पर एक पैरोडी बनाई, जिसमें उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि देश में महंगाई सरकार के साथ आई और लोगों की कमाई लूटने ‘साड़ी वाली दीदी’ भी आई।
इस पैरोडी में कामरा ने सैलरी चुराने और मिडिल क्लास को दबाने जैसे कई तीखे शब्दों का इस्तेमाल किया, जो सीधे तौर पर निर्मला सीतारमण पर हमला था। इस वीडियो को उनके शो ‘नया भारत’ के तहत यूट्यूब पर अपलोड किया गया था, लेकिन जल्द ही इसे टी-सीरीज ने कॉपीराइट उल्लंघन का हवाला देकर ब्लॉक करवा दिया।
Table of Contents
Kunal Kamra: कामरा की कमाई पर पड़ा असर
कामरा ने इस कार्रवाई पर कड़ा ऐतराज जताया है। उनका कहना है कि उनके चैनल को ब्लॉक करने से उनकी कमाई पर सीधा असर पड़ा है। उन्होंने टी-सीरीज के इस कदम को मनमाना करार देते हुए इसे कॉमेडी और पैरोडी की स्वतंत्रता पर हमला बताया। कामरा का तर्क है कि पैरोडी एक कला है, जो अभिव्यक्ति की आजादी का हिस्सा है, और इसे इस तरह दबाना गलत है।
दूसरी ओर, इस घटना ने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई को भी हवा दी है। महाराष्ट्र में उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज किया गया है। इससे पहले पुलिस ने उन्हें समन का नोटिस भी जारी किया था, लेकिन कामरा कोर्ट में पेश नहीं हुए। अब सवाल यह उठता है कि उनकी यह कॉमेडी उन्हें कहां तक ले जाएगी।
विवादों से रहा पुराना नाता
यह पहली बार नहीं है जब कामरा विवादों में घिरे हों। इससे पहले भी वह अपनी बेबाक टिप्पणियों और नेताओं पर कटाक्ष के लिए चर्चा में रहे हैं। उनके समर्थक इसे उनकी निडरता और हास्य का हिस्सा मानते हैं, जबकि आलोचक इसे अपमानजनक और गैर-जिम्मेदाराना करार देते हैं।
टी-सीरीज के कॉपीराइट दावे और मानहानि केस के बीच कामरा एक बार फिर कानूनी कार्रवाई में फंसते नजर आ रहे हैं। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह इस विवाद से उबर पाते हैं या उनकी कॉमेडी उनके लिए और मुश्किलें खड़ी करती है।
शिंदे पर किया था तंज
बता दें कि इसके पहले कामरा ने महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर तंज कसते हुए कहा था कि पहले बीजेपी से शिवसेना बाहर आ गई, इसके बाद शिवसेना से शिवसेना बाहर आ गई। इसके बाद NCP, NCP से बाहर आ गई। उन्होंने एक वोटर को नौ बटन दे दिए। सब कन्फ्यूज हो गए।
वो मुंबई में एक बहुत बढ़िया जिला है, ठाणे वहां से आते हैं। यहीं नहीं कुणाल ने शिंदे को दलबदलू बताते हुए कहा “ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी, आखों में चश्मा हाय। एक झलक दिखलाए, कभी गुवाहाटी में छिप जाए”। इसको लेकर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फणडवीस ने कहा है कि इस तरह की कॉमेडी बर्दाश्त नहीं कि जाएगी।