Saturday, August 16, 2025

Krishna Janmashtami: मथुरा में जन्माष्टमी की तैयारियां पूरी, योगी होंगे समारोह में शामिल

Krishna Janmashtami: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर मथुरा पूरी तरह श्रद्धा, उत्साह और सुरक्षा के माहौल में डूबी हुई है। शहर में हर तरफ त्योहार की रौनक के साथ-साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी देखने को मिल रही है, जिससे पूरा इलाका मानो सैन्य छावनी में बदल गया हो।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

लाखों की संख्या में यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मथुरा शहर को चार जोन और 18 सेक्टरों में बांटा गया है, जहां पांच हजार से अधिक पुलिस अधिकारी और जवान तैनात किए गए हैं।

Krishna Janmashtami: योगी जन्माष्टमी समारोह में लेंगे भाग

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को मथुरा में जन्माष्टमी समारोह में भाग लेंगे। वे श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर पूजा-अर्चना करेंगे और मंदिर परिसर में पौधा रोपण भी करेंगे।

इसके बाद वे पांचजन्य सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मथुरा के लिए कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे, संतों का सम्मान करेंगे और गोवर्धन पर्वत पर आधारित एक वृत्तचित्र भी देखेंगे।

भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित

त्योहार के दौरान भीड़ को देखते हुए यातायात पर विशेष प्रबंध किए गए हैं। मथुरा, वृंदावन और आसपास के सभी प्रमुख तीर्थस्थलों पर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है।

श्रीकृष्ण जन्मस्थान की ओर जाने वाले मार्गों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए दुपहिया, तिपहिया और चौपहिया वाहनों का आवागमन भी रोक दिया गया है। जगह-जगह बैरिकेड लगाए गए हैं और पुलिस व पीएसी के जवान मुस्तैदी से निगरानी कर रहे हैं।

सुरक्षा व्यवस्था जबरदस्त

सुरक्षा व्यवस्था के तहत श्रीकृष्ण जन्मस्थान में प्रवेश और निकासी के लिए अलग-अलग द्वार तय किए गए हैं। प्रवेश के लिए उत्तरी द्वार (गोविंद नगर वाला) और निकासी के लिए मुख्य द्वार का उपयोग किया जा रहा है।

साथ ही, मंदिर परिसर में मोबाइल फोन, की-रिंग, रिस्ट वॉच जैसे किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को ले जाना प्रतिबंधित है। जूते-चप्पल, बैग, बीड़ी-माचिस, लाइटर और छाता जैसी वस्तुओं को भी भीतर ले जाने की अनुमति नहीं है।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जिला प्रशासन ने ‘ब्रजधाम डॉट को डॉट इन’ नामक वेबसाइट शुरू की है, जहां मथुरा आने वाले भक्तों को मंदिरों,

मार्गों और प्रतिबंधों से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी मिल सकेगी। इसके माध्यम से वे अपनी यात्रा की योजना बेहतर तरीके से बना सकते हैं।

शोभायात्रा में 300 से 400 लोक कलाकार

कृष्णोत्सव-2025 की शुरुआत प्रातः श्रीकृष्ण जन्मस्थान से भव्य शोभायात्रा के साथ हुई। इस शोभायात्रा में 300 से 400 लोक कलाकार अपनी पारंपरिक कलाओं का प्रदर्शन करते हुए शामिल हुए।

यात्रा जन्मस्थान के मुख्य द्वार से प्रारंभ होकर डीग गेट, रूपम सिनेमा तिराहा, गोविंद नगर थाना, महाविद्या कॉलोनी और पोतरा कुंड होते हुए पुनः मुख्य द्वार पर संपन्न हुई।

त्योहार को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए रेल और सड़क परिवहन में भी विशेष व्यवस्था की गई है। मथुरा इन दिनों न सिर्फ धार्मिक आस्था का केंद्र बना हुआ है,

बल्कि सुरक्षा और व्यवस्थाओं के लिहाज से भी एक मिसाल पेश कर रहा है, ताकि हर भक्त सुरक्षित और सहज वातावरण में जन्माष्टमी के उत्सव का आनंद ले सके।

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article