KOLKATA CASE: कोलकाता से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। शहर के दक्षिणी बाहरी इलाके रीजेंट पार्क में 20 वर्षीय युवती के जन्मदिन को उसके ही दो परिचितों ने खौफनाक याद में बदल दिया।
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार (05 सितंबर 2025) को युवती को जन्मदिन मनाने के बहाने बुलाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। रविवार (07 सितंबर) को पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की।
Table of Contents
KOLKATA CASE: जन्मदिन मनाने के नाम पर बुलाया, फिर बनाया दरिंदगी का शिकार
हरिदेवपुर निवासी पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी चंदन मलिक ने उसे जन्मदिन मनाने के लिए अपने दोस्त दीप के घर बुलाया था। वहां तीनों ने मिलकर खाना खाया। लेकिन जब पीड़िता घर लौटने लगी तो दोनों आरोपियों ने उसे रोक लिया।
KOLKATA CASE: पीड़िता का कहना है कि दरवाजा बंद कर उसे बंधक बना लिया गया और फिर दोनों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया।
KOLKATA CASE: शनिवार को भाग निकली, परिजनों को सुनाई पूरी आपबीती
KOLKATA CASE: घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। शनिवार (06 सितंबर) को पीड़िता किसी तरह वहां से भागने में सफल रही। घर लौटते ही उसने परिवार को पूरी आपबीती सुनाई। परिजनों ने बिना देरी किए उसी दिन थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
इसके बाद पुलिस ने चंदन मलिक और दीप के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
KOLKATA CASE: पूजा समिति में शामिल कराने का वादा करके बनाया संपर्क
पुलिस जांच में सामने आया है कि पीड़िता की मुलाकात चंदन मलिक से कुछ महीने पहले हुई थी। उसने खुद को दक्षिण कोलकाता की एक बड़ी दुर्गा पूजा समिति का पदाधिकारी बताया था। इसी दौरान उसने युवती को दीप से मिलवाया और दोनों से उसकी पहचान बढ़ी।
KOLKATA CASE: युवती का आरोप है कि चंदन और दीप ने उसे पूजा समिति से जोड़ने का झांसा दिया था और इसी भरोसे के चलते वह उनके संपर्क में रही।
कोलकाता में लगातार बढ़ रहे यौन शोषण के मामले
यह मामला कोई अकेला नहीं है। इससे पहले 25 जून को भी साउथ कोलकाता के लॉ कॉलेज परिसर में एक छात्रा के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म का मामला सामने आया था।
KOLKATA CASE: कुछ ही महीनों में एक के बाद एक ऐसी घटनाएं सामने आने से महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस गश्त और निगरानी को और कड़ा करने की जरूरत है ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।