पंजाब में पूरी तरीके से जी मीडिया पर बैन लगा दिया गया है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा की पंजाब में आम आदमी पार्टी की भगवंत मान की सरकार ने अभिव्यक्ति की आजादी का हनन किया है। इसकी जानकारी खुद ZEE मीडिया ने दी है।
ZEE की चैनल और वेबसाइट नहीं हो रही एक्सेस
वहीं पंजाब के लोगों को कहना है कि वो ZEE के चैनल और वेबसाइट को एक्सेस नहीं कर पा रहें है। उन्हें जी के चैनल देखने में समस्याएं आ रही है। वहीं जी के रिपोर्टर मनोज जोशी ने कहा कि इसको लेकर सरकार के तरफ से कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है। मोनज ने इसे अभिव्यक्ति की आज़ादी पर हमला बताते हुए कहा कि संविधान प्रदत्त अधिकार को रोका गया है। उन्होंने याद दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी AAP सरकार के इस रवैए पर सवाल उठाया था।
हालांकि आम आदमी पार्टी ने इस पर अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है। ऐसे में किस वदह से पंजाब में जी को बैन किया गया है ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है। वहीं एक अन्य रिपोर्टर रवि त्रिपाठी ने कहा कि इसके पहले भी अकाली दल की जब सरकार थी, तब भी Zee मीडिया को बैन किया गया था। उस समय भी पार्टी का बुरा हाल हुआ था।
पंजाब में जी को बैन करने के साथ ही आपातकाल को भी याद किया जा रहा है। उस दौरान भी कई अखबार को बैन किया गया था और संपादकों को जेल में डाला गया था। बीजेपी नेता ने तंज कसते हुए कहा कि केजरीवाल और भगवंत मान लोकतंत्र की बात करते हैं, लेकिन उनके खिलाफ कोई सच दिखाता है तो वो उसे दबाने की कोशिश करते है।