Thursday, July 31, 2025

करौली नगर परिषद में मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना में भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप, जेटीए हरिशंकर यादव व मनीष मीणा के खिलाफ कार्रवाई की माँग

बुधवार को करौली नगर परिषद में मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत चल रहे व्यापक भ्रष्टाचार के विरुद्ध स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर में आवाज उठाई।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

विधायक दर्शन सिंह गुर्जर को ज्ञापन सौंपकर दोषी अधिकारियों पर त्वरित कार्रवाई की माँग की गई।

जे.टी.ए. हरिशंकर यादव और मनीष मीणा पर संगठित भ्रष्टाचार के आरोप

ज्ञापन में स्पष्ट आरोप लगाए गए हैं कि जे.टी.ए. हरिशंकर यादव और मनीष मीणा पिछले दो वर्षों से योजना के मस्टरोल में ‘फिक्स मैट’ बनाकर उन्हीं श्रमिकों को कार्य देते हैं, जो पहले से कमीशन तय कर चुके होते हैं।

ये श्रमिक कार्यस्थल पर उपस्थित नहीं होते, फिर भी उनकी हाजिरी दर्शाकर भुगतान उठाया जाता है।

1000599728
ज्ञापन की हस्ताक्षरित प्रति

नए श्रमिकों को नहीं मिल रहा मौका, स्थाई मेट और जे.टी.ए. की साठगांठ

प्रतिनिधियों का कहना है कि योजना में केवल उन्हीं लोगों को बार-बार कार्य दिया जाता है जिनसे पहले ही अवैध पैसा तय किया गया है।

स्थाई मेट और जे.टी.ए. की आपसी साठगांठ के चलते नए और वास्तविक श्रमिकों को न तो मेट बनाया जाता है और न ही उन्हें कार्य के अवसर दिए जाते हैं।

मृतक व्यक्ति का नाम मस्टरोल में, भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा

ज्ञापन में सबसे चौंकाने वाला मामला रमेश जाटव का है, जिसकी मृत्यु 27 फरवरी 2024 को हो चुकी है और जिसका मृत्यु प्रमाण पत्र स्वयं नगर परिषद ने जारी किया है।

इसके बावजूद उस व्यक्ति का नाम योजना में जीवित दर्शाकर मस्टरोल में उसकी हाजिरी लगाई जाती रही और भुगतान भी किया गया।

मेट द्वारा हाजिरी लिस्टों की हेराफेरी, फर्जी उपस्थिति की पुष्टि

प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि वास्तविक हाजिरी लिस्टों को जमा कराने के बाद मेट उन्हें फाड़कर नष्ट कर देता है और पुनः एक नई लिस्ट बनाता है।

इस नई सूची में उन्हीं लोगों की उपस्थिति दर्शाई जाती है जिनसे पहले ही पैसे तय किए गए होते हैं। यह प्रक्रिया पूरे सिस्टम में भ्रष्टाचार को संस्थागत रूप से स्थापित कर चुकी है।

भ्रष्टाचारियों को बर्खास्त कर जांच की माँग

ज्ञापन के माध्यम से माँग की गई कि जे.टी.ए. हरिशंकर यादव और मनीष मीणा को तत्काल पद से हटाया जाए और योजना की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों को सख्त सजा दी जाए। इससे योजना की साख और उद्देश्य दोनों की रक्षा संभव होगी।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे समाजसेवी और जनप्रतिनिधि

इस ज्ञापन को सौंपते समय समाजसेवी अभिषेक उपाध्याय, पार्षद रिजवान खान, पार्षद अमित कुमार तमोली, पार्षद संजय शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि दीपक शर्मा, भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री वैभव पाल, भाजपा युवा नेता जीतू शुक्ला, वरुण चतुर्वेदी, केशव भारद्वाज, प्रियांशु जादौन और विक्की शर्मा सहित अनेक जागरूक नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने एकमत से दोषियों पर त्वरित कार्रवाई की पुरजोर माँग की।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article