Wednesday, December 24, 2025

Kangana Ranaut: कौन है कुलविंदर कौर? जिसने मारा कंगना को थप्पड़

Kangana Ranaut: बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा सांसद Kangana Ranaut उस समय सुर्खियों में आ गई, जब एक CISF के महिला कांस्टेबल ने चेकिंग के दौरान थप्पड़ जड़ दिया। थप्पड़ मारने वाली सीआईएफएस की महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर के भाई शेर सिंह ने इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

कंगना को क्यों जड़ा थप्पड़

शेर सिंह ने कहा है कि वो अपनी बहन की इस हरकत को बिल्कुल सही नहीं मानते है, लेकिन कंगना ने किसानों के संघर्ष पर निंदनीय टिप्पणी की थी। उन्होंने किसानों की मेहनतकश संघर्ष पर निंदनीय टिप्पणी की है। साथ ही सांसद कंगना ने एक गरीब मां का भी अपमान किया है। चंडीगढ़ एयरपोर्ट (Chandigarh Airport) पर तैनात सीआईएफएस की कांस्टेबल कुलविंदर कौर कपूरथला जिले के थाना तलवंडी चौधरिया के गांव माई वाल की रहने वाली हैं। जब किसान आंदोलन चल रहा था तब कंगना ने दिल्ली धरने में बैठने वाली महिलाओं पर टिप्पणी करते हुए सौ-सौ रुपये लेकर बैठने वाली बताया था।

दो सालों से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात

कुलविंदर कौर (Kulwinder Kaur) का भाई शेर सिंह किसान नेता है और कीर्ति किसान यूनियन का जिला संगठन सचिव है। सरवन सिंह पंधेर की अगुवाई वाली यूनियन से जुड़ा है। वहीं शेर सिंह ने कहा कि कंगना की धरने के दौरान मां और बहनों पर की गई टिप्पणी बेहद निंदनीय थी जिसका कभी भी किसी नेता ने भत्सना तक भी नहीं की।

जानकारी के अनुसार कुलविंदर कौर की शादी करीब 10-12 साल पहले जम्मू में हुई थी और वो दो बच्चों की मां है। उनके भाई का कहना है कि हमें मामले का पता नहीं है कि उसने ऐसा क्यों किया, इसकी पूरी जानकारी कुलविंदर से बात करने के बाद ही हो पाएगी। गौरतलब है कि वो पिछले दो सालों से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंगना रनौत की एयरपोर्ट पर चेकिंग को लेकर कोई बात नहीं हुई हैं।

Madhuri
Madhurihttps://reportbharathindi.com/
पत्रकारिता में 6 वर्षों का अनुभव है। पिछले 3 वर्षों से Report Bharat से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले Raftaar Media में कंटेंट राइटर और वॉइस ओवर आर्टिस्ट के रूप में कार्य किया। Daily Hunt के साथ रिपोर्टर रहीं और ETV Bharat में एक वर्ष तक कंटेंट एडिटर के तौर पर काम किया। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और एंटरटेनमेंट न्यूज पर मजबूत पकड़ है।
- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article