Thursday, May 22, 2025

J&K News: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भीषण मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 3-4 आतंकियों को घेरा

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद का सफाया करने के लिए भारतीय सुरक्षाबलों का ऑरपरेशन लगातार जारी है। सुरक्षाबलों द्वारा एक के बाद एक ऑपरेशन चलाकर आतंकियों का खात्मा किया जा रहा है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

इसी क्रम में गुरुवार (22 मई, 2025) को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के सिंहपोरा में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ हो रही है। किश्तवाड़ जिले के चटरू के सिंहपोरा इलाके में सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी होने की खबर है। जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने इलाके में जैश के 3-4 आतंकियों को घेर लिया है।

घेराबंदी कर तलाशी अभियान, तीव्र मुठभेड़ शुरू

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के छात्रु क्षेत्र में स्थित सिंहपोरा इलाके में तड़के सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच तीव्र मुठभेड़ शुरू हो गई। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, इस ऑपरेशन में तीन से चार आतंकवादी घिर गए हैं।

मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब जम्मू-कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना और अर्धसैनिक बलों की संयुक्त टीम ने जम्मू-कश्मीर पुलिस की सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर एक घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया।

सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरा

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों द्वारा घिरा हुआ ये आतंकी समूह वही है, जो हाल ही में इसी क्षेत्र में हुई एक मुठभेड़ से भाग निकला था। अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन अभी जारी है और सुरक्षाबल पूरे इलाके को घेरे हुए हैं। इलाके में घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए 100 आतंकी

पहलगाम आतंकी हमले के बाद आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई को तेज कर दिया गया है। शोपियां में बीते 13 मई को लश्कर के 3 आतंकी मारे गए थे। वहीं, 16 मई को त्राल में जैश ए मोहम्मद के 3 आतंकी ढेर कर दिए गए थे। इन आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए थे।

वहीं आतंकी हमले के खिलाफ भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। इसमें सटीक हमलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर में आतंकी ढांचे को नष्ट कर दिया गया। पाकिस्तान के प्रमुख ठिकानों पर लगभग 100 आतंकी गुर्गों को मार गिराया।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article