Friday, September 20, 2024

J&K: तीनों सेना प्रमुख, IB व R&AW के मुखिया, NSA, LG… कश्मीर में ‘बड़े एक्शन’ की तैयारी

Must read

Central government preparing for big action in Kashmir: घाटी में शांत हालत के बीच हाल ही में जम्मू-कश्मीर में लगातार तीन आंतकी हमलों ने एक बार फिर से घाटी को अशांत करने का प्रयास किया है। जम्मू-कश्मीर के रियासी, कठुआ और डोडा में ये आतंकी हमले हुए। रियासी में तो शिव खोड़ा मंदिर से लौट रही बस पर आंतकियों ने गोलियां बरसा कर 10 श्रद्धालुओं की जान ले ली थी। घाटी में हुए इन आतंकी हमलों को लेकर अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। बैठक में तीनों सेनाओं के प्रमुख के अलावा IB और R&AW के मुखिया भी शामिल होंगे। इससे लगता है केंद्र सरकार अब बड़े एक्शन की तैयारी में है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

16 जून को बुलाई उच्चस्तरीय बैठक

जम्मू कश्मीर में लगाता 3 आतंकवादी हमलों के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने J&K में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की, साथ ही 16 जून रविवार को एक उच्च-स्तरीय बैठक बुलाई है। एक दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की थी। रविवार को 360 डिग्री रिव्यू किया जाएगा। NSA अजीत डोभाल के अलावा उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा, तीनों सेनाओं के प्रमुख के अलावा IB और R&AW के मुखिया भी बैठक में मौजूद रहेंगे।

अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की भी होगी समीक्षा

उच्च-स्तरीय बैठक में अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की भी समीक्षा की जाएगी। अमरनाथ यात्रा 29 जून से ही शुरू होने वाली है, ऐसे में मात्र 15 दिन ही बचे हुए हैं। श्रीनगर में हाल ही में यूनिफाइड कमांड मीटिंग भी हुई थी, जिसमें सिक्योरिटी की सामान्य समीक्षा की गई। अमित शाह की आगामी बैठक में सशस्त्र बलों के निदेशक भी हिस्सा लेंगे। कठुआ में मुठभेड़ के दौरान हाल ही में एक आतंकी को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है। अभी घाटी में आतंकियों के खात्मे का अभियान और तेज होगा।

J&K के स्कूलों में राष्ट्रगान किया अनिवार्य

जम्मू कश्मीर के स्कूली शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी स्कूलों में सुबह राष्ट्रगान को अनिवार्य कर दिया है। इसे स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल बताते हुए विभाग ने कहा है कि सुबह के इस रिवाज का केंद्रशासित प्रदेश में सभी स्कूलों में समान रूप से अनुसरण नहीं किया जा रहा था। जम्मू कश्मीर में ऐसा फैसला पहली बार लिया गया है। पूर्व CM महबूबा मुफ़्ती का कहना है कि असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए राष्ट्रगान को निवार्य किया जा रहा है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article