Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें तीन जवान शहीद हो गए। वहीं डीएसपी समेत सात पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। अस्पताल में घायल जवानों का इलाज चल रहा है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया।
Table of Contents
Jammu Kashmir: आतंकियों ने किया हमला
मुठभेड़ गुरुवार सुबह करीब 8 बजे शुरू हुई जब जम्मू-कश्मीर पुलिस हाल ही में घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों के एक समूह के खिलाफ तलाशी अभियान चला रही थी। आतंकवादी जंगल में छिपे हुए थे और घात लगाकर सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया। ऐसा माना जा रहा है कि इस मुठभेड़ में आधा दर्जन आतंकवादी शामिल थे, जिनके जैश-ए-मोहम्मद संगठन से जुड़े होने की आशंका है।
पांच दिनों से चलाया जा रहा तलाशी अभियान
जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक नलिन प्रभात ने गुरुवार रात तीन आतंकवादियों के मारे जाने की सूचना दी। उन्होंने कहा कि जल्द ही अन्य छिपे हुए आतंकवादियों को भी मार गिराया जाएगा। बता दें कि यह तलाशी अभियान पिछले पांच दिनों से चलाया रहा था। रविवार को जंगलों में कम से कम पांच आतंकवादी फंस गए थे, लेकिन पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद वे भागने में सफल रहे और 20 किलोमीटर दूर जुथाना पहुंच गए। गुरुवार सुबह पुलिस ने उन्हें फिर से जुथाना के जंगलों में घेर लिया और आतंकियों को मार गिराया है।
कई दिनों से चलाया जा रहा सर्च अभियान
बता दें कि यह सर्च ऑपरेशन रविवार को कठुआ के हीरानगर सेक्टर में शुरू हुआ था और आतंकवादियों को इंटरसेप्ट किया था, लेकिन वे घेराबंदी तोड़कर भागने में कामयाब रहे। इसके बाद सेना, पुलिस और अन्य सुरक्षाबलों ने व्यापक तलाशी अभियान चलाया। सूचना मिली थी कि आतंकवादी जंगलों के रास्ते से गुजर रहे हैं। एक पुलिस टीम ने मूवमेंट देखी और कार्रवाई की, जिसके बाद आतंकवादी भारी गोलीबारी करने लगे। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाला। देखते ही देखते गोलियों और धमाकों से पूरा इलाका दहल गया। आतंकी हमले के बाद इलाके में भारी पुलिस बल और सेना की टुकड़ियां तैनात कर दी गई हैं।
भारी मात्रा में बरामद किया हथियार
सुरक्षाबलों को सोमवार को तलाशी अभियान के दौरान भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री मिली, जिसमें M4 कार्बाइन की चार लोडेड मैगजीन, दो ग्रेनेड, बुलेटप्रूफ जैकेट, स्लीपिंग बैग, ट्रैकसूट, खाने-पीने का सामान और आईईडी बनाने की सामग्री शामिल थी। पुलिस को संदेह है कि ये आतंकवादी शनिवार को पाकिस्तान से सीमा पार कर भारत में घुसे होंगे और संभवतः किसी नाले या हाल ही में बनी सुरंग के जरिए घुसपैठ की होगी। सुरक्षा एजेंसियां अब इसकी जांच कर रही हैं।
यह भी पढ़ें: Rajasthan News: सपा सांसद के घर पर हमले के बाद अब जुबान काटने पर 5.51 लाख का इनाम; जानें किसने की घोषणा?