Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही बारिश से हालात बेहद गंभीर बने हुए है। माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर बुधवार को हुए भीषण लैंड स्लाइड में अब तक 33 लोगों की मौत और 23 लोग घायल हुए हैं। आशंका है कि मलबे के नीचे और लोग दबे हो सकते हैं।
Table of Contents
Jammu and Kashmir: जम्मू-कटरा राजमार्ग बंद
भूस्खलन और पत्थर गिरने की घटनाओं के कारण जम्मू-कटरा राजमार्ग बंद हो गया है। त्रिकूट पहाड़ी पर मंदिर के मार्ग का बड़ा हिस्सा भी मलबे में तब्दील हो गया है, जहां बचाव अभियान जारी है। सेना प्रभावित लोगों को हेलीकाप्टर के जरिए बाहर निकाल रही है।
22 ट्रेनें रद्द, 27 शॉर्ट-टर्मिनेट
भारी बारिश के चलते नॉर्दर्न रेलवे ने 22 ट्रेनें रद्द कर दी हैं और 27 को शॉर्ट-टर्मिनेट किया है, जिनमें वैष्णो देवी बेस कैंप से चलने वाली 9 ट्रेनें शामिल हैं। चक्की नदी में बाढ़ के कारण पठानकोट-कंदरोरी के बीच रेल यातायात भी ठप हो गया है।
मंगलवार को जम्मू में 6 घंटे में 22 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई, जिससे पुल ढह गए, बिजली लाइनों और मोबाइल टावरों को भारी नुकसान हुआ। कई हिस्सों में टेलीकॉम ब्लैकआउट के चलते लाखों लोग संपर्क से बाहर हो गए हैं।
3500 लोगों को निकाला गया बाहर
लगातार बारिश और बाढ़ से प्रभावित 3,500 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। जिला प्रशासन, सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय वॉलंटियर्स राहत कार्यों में जुटे हुए हैं। प्रभावित लोगों को अस्थायी शेल्टरों में खाना, साफ पानी और चिकित्सा सुविधाएं दी जा रही हैं।
बता दें कि मंगलवार को डोडा में बादल फटने से बाढ़ जैसे हालात बने हुए है। वहीं सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में सांबा, अखनूर, कठुआ, ऊधमपुर, आरएसपुरा, नगरोता और विजयपुर हैं, जबकि रियासी, रामबन, डोडा और कटरा में हल्की बारिश जारी है।