Wednesday, January 8, 2025

जयपुर में हुआ टैंकर ब्लास्ट 20 की मौत, 40 का अस्पताल में चल रहा इलाज

Jaipur Tanker Blast: राजस्‍थान के जयपुर में भांकरोटा में पेट्रोल पंप के पास गैस टैंकर में ब्लास्ट के बाद भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से 20 लोगों की मौत हो गई। वहीं 35 से ज्यादा लोग बुरी तरह झुलस गए है और 20 से ज्यादा गाड़ियां आग की चपेट में आ गई। हादसा इतना खतरनाक था कि लगभग 2 किलोमीटर दूर तक आग की लपटें महसूस की जा रही थी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Jaipur Tanker Blast: 40 बेडों का बर्निंग क्रिटिकल वार्ड तैयार

आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद है। वहीं 5 एंबुलेंस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंच गई है। जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया है। इसके साथ ही रेस्क्यू काम तेजी से चल रहा है। वहीं इसको लेकर प्रशासन का कहना है कि अब तक 5 लोगों की मौत हो गई है और 24 घायलों को सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ 40 बेडों का बर्निंग क्रिटिकल वार्ड और तैयार किया गया है। वहीं हाईवे के नीचे से गुजर रही एलपीजी गैस पाइपलाइन को तुरंत बंद कराया गया ताकि आग को और फैलने से रोका जा सके।

सीएम भजनलाल शर्मा ने जाना घायलों का हाल

जानकारी के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि ट्रक और टैंकर की ट्रक में भिड़त हो गई। इसके बाद एक के बाद एक लगातार ब्लास्ट होते चले गए। ब्लास्ट की चपेट में आस पास की कई गाड़ियां भी आ गई। वहीं बस की सवारियों ने शीशा तोड़कर अपनी जान बचाई। गाड़ियों में फंसे हुए लोगों को फायर फाइटर्स, सिविल डिफेंस पुलिस और स्थानीय लोगों की सहायता से बाहर निकाला गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एसएमएस अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया और राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए। पुलिस ने जानकारी दी कि हादसे के पीछे ट्रकों की लापरवाही और रसायनों की मौजूदगी मुख्य कारण रही।

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article