Friday, September 20, 2024

Jaipur News: जयपुर में अब ई-रिक्शाओं के रूट होंगे निर्धारित, RTO ने बनाया नया प्रस्ताव

Must read

E-Rickshaw in Jaipur: राजधानी जयपुर के सुगम यातायात में बाधा बन चुके ई-रिक्शाओं के सुचारू संचालन के लिए जयपुर RTO ने नया प्रस्ताव तैयार किया है। जयपुर में 40 हजार ई-रिक्शाओं का बंटवारा अब निगम जोन के आधार पर नहीं पुलिस थानों के हिसाब से होगा। कांग्रेस सरकार में बने प्रस्ताव में इन्हें नगर निगम के 11 जोन के आधार पर बांटा जाना था, लेकिन बीजेपी ने दो निगमों की जगह शहर में एक ही निगम करने की घोषणा कर दी है। इस वजह से अब इन्हें थानों के हिसाब से बांटा जाएगा। इनकी मॉनिटरिंग की जिमम्मेदारी भी संबंधित थाना की रहेगी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

6 जोन में बांटा जाएगा ई-रिक्शा संचालन का रूट

जयपुर आरटीओ ने अब ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड की मीटिंग में सुझावों के आधार पर नया प्रस्ताव तैयार किया है। इसके मंजूरी के लिए जिला कलेक्टर को भेजा जाएगा। मंजूरी मिलने के बाद ई-रिक्शा चालक अपनी मनमर्जी से किसी भी रूट पर संचालित नहीं कर सकेगा। नए प्रस्ताव में 6 जोनों में बांटा जाएगा। इनमें 5 जोन जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के क्षेत्राधिकार के अनुरूप बनाए गए हैं, जबकि 1 जोन जयपुर मेट्रो की सुविधा के अनुरूप बनाया गया है।

ई-रिक्शा चालक की होगी आईडी और कलर कोड

प्रत्येक ई-रिक्शा चालक की आईडी होगी। उसके संचालन का कलर कोड होगा। साथ ही वह दूसरे एरिया में ई-रिक्शा नहीं चला सकेगा। ई-रिक्शाओं का डीसीपी जोन के पुलिस थाना सीमा के क्षेत्र के अनुसार होगा। उम्मीद की जा रही है कि ज़ोन वार ई-रिक्शा के संचालन से यातायात की व्यवस्था बेहतर हो सकेगी। वैसे तो पूरे शहर में ही ई रिक्शाओं की संख्या बेतहाशा बढ़ी है, लेकिन चारदीवारी में बेलगाम ई रिक्शाओं ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है।

ई-रिक्शा के कारण जाम से मिलेगी अब मुक्ति

ई-रिक्शा के कारण शहर में भारी जाम तो लग ही रहा है चारदिवारी में तो लोगों के लिए पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। कई बार यातायात पुलिस ने ई-रिक्शाओं पर कार्रवाई करने की कोशिश भी की है, लेकिन विवाद के कारण यह कार्रवाई लगातार नहीं हो पाई। अब संचालन के लिए इलाक़ा निर्धारित होने के बाद माना जा रहा है कि हर जगह ई-रिक्शाओं की भारी भीड़ देखने को नहीं मिलेगी।

जाने अब कैसे चलेंगे शहर में ई-रिक्शे

– इन 6 जोनों में संचालित होंगे 40 हजार ई-रिक्शा
– कमिश्नरेट के जयपुर उत्तर क्षेत्र में 8500 ई-रिक्शा चलेंगे, कलर कोड गुलाबी –
– जयपुर पूर्व क्षेत्र में 7500 ई-रिक्शा चलेंगे, कलर कोड हरा
– जयपुर सेंट्रल के क्षेत्र में 7500 ई-रिक्शा चलेंगे, कलर कोड आसमानी
– जयपुर दक्षिण के क्षेत्र में 8500 ई-रिक्शा चलेंगे, कलर कोड केसरिया
– जयपुर पश्चिम के क्षेत्र में 7500 ई-रिक्शा चलेंगे, कलर कोड हल्का पीला
– जयपुर मेट्रो के जोन में 500 ई-रिक्शा चलेंगे, कलर कोड सफेद

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article