Monday, January 12, 2026

Jaipur Murder: कन्हैयालाल की तरह जयपुर में हुआ युवक का मर्डर, हत्या के बाद आरोपी ने सोशल मीडिया पर डाली फोटो

Jaipur Murder: राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार को एक दर्दनाक और सनसनीखेज वारदात के बाद हालात बेकाबू हो गए। आगरा रोड पर स्थित जामडोली इलाके में एक युवक की बेरहमी से हत्या के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।

इस हत्या के विरोध में स्थानीय लोगों ने सुबह से ही जयपुर-आगरा हाईवे पर भारी प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर दी।

Jaipur Murder: 14 बार चाकू से किया हमला

मृतक की पहचान 22 वर्षीय विपिन नायक उर्फ विक्की के रूप में हुई है, जो कच्ची बस्ती, जामडोली का रहने वाला था। रविवार रात करीब 9:30 बजे उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी गई।

हत्या का आरोप अनस खान नाम के एक आदतन अपराधी पर है, जो खुद को सोशल मीडिया पर ‘शूटर’ के नाम से प्रचारित करता रहा है। बताया जा रहा है कि अनस खान और उसके साथी बाइक पर सवार होकर आए और विपिन को सुनसान जगह बुलाकर उसके सीने में ताबड़तोड़ चाकू मारे।

अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों के मुताबिक उसके शरीर पर कुल 14 गहरे जख्म मिले हैं।

आरोपी ने लिखा बदला पूरा हुआ

घटना के बाद अनस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर लिखा “आज बदला पूरा हुआ”। वीडियो में वह हथियारों के साथ दिखाई दिया। हालांकि कुछ ही देर में उसने यह वीडियो डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक यह वायरल हो चुका था। इससे लोगों में और गुस्सा भर गया।

सोमवार सुबह जब खबर इलाके में फैली, तो लोगों ने भारी आक्रोश जताया। मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने सुबह 9 बजे के बाद आगरा रोड पर जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।

इस दौरान कुछ उपद्रवियों ने सड़क किनारे दुकानों में तोड़फोड़ और पथराव भी किया, जिससे कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात काबू में करने की कोशिश की, लेकिन गुस्साई भीड़ से धक्का-मुक्की भी हुई।

4 को पुलिस ने लिया हिरासत में

करीब साढ़े तीन घंटे तक हाईवे पर दोनों तरफ ट्रैफिक पूरी तरह से ठप रहा। दोपहर लगभग 12:45 बजे पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम हटवाया और यातायात बहाल कराया। हालांकि जामडोली में अब भी विरोध जारी है। लोग आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं।

पुलिस के अनुसार, मृतक विपिन और आरोपी अनस खान के बीच पहले से दुश्मनी थी। कुछ समय पहले दोनों के बीच सुलह हुई थी, लेकिन फिर विवाद भड़क गया। हत्या की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है जिसमें अनस और उसके साथी वारदात से पहले इलाके में घूमते हुए नजर आए।

जयपुर ईस्ट DCP तेजस्विनी गौतम ने बताया कि मृतक के परिवार की शिकायत पर 7 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जिनमें से 4 को हिरासत में ले लिया गया है। बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है। इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Madhuri
Madhurihttps://reportbharathindi.com/
पत्रकारिता में 6 वर्षों का अनुभव है। पिछले 3 वर्षों से Report Bharat से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले Raftaar Media में कंटेंट राइटर और वॉइस ओवर आर्टिस्ट के रूप में कार्य किया। Daily Hunt के साथ रिपोर्टर रहीं और ETV Bharat में एक वर्ष तक कंटेंट एडिटर के तौर पर काम किया। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और एंटरटेनमेंट न्यूज पर मजबूत पकड़ है।
- Advertisement -
- Advertisement -

Latest article