Wednesday, March 12, 2025

Jaipur Metro: सीतापुरा-अंबाबाड़ी मेट्रो रूट की डीपीआर 31 तक बनाई जाए : सीएम भजनलाल

Jaipur Metro: राजस्थान सरकार बजट घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने में जुट चुकी है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा खुद बजट घोषणाओं की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार (11 मार्च, 2025) को उन्होंने जयपुर मेट्रो को लेकर बैठक की। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने सीतापुरा (गोनेर मोड़) से अंबाबाड़ी (टोडी मोड़) तक प्रस्तावित मेट्रो कॉरिडोर (फेज-2) की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) का कार्य 31 मार्च तक पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कॉरिडोर के सिविल कार्यों के टेंडर 15 अगस्त से पहले जारी हों और परियोजना का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

जयपुर के सभी क्षेत्र मेट्रो से कनेक्ट हों : सीएम

Jaipur Metro: सीएम भजनलाल कहा कि राज्य सरकार जयपुर में मेट्रो सेवा के विस्तार पर गंभीरता से कार्य कर रही है। हमारी मंशा है कि भविष्य के आवश्यकता को देखते हुए जयपुर के सभी क्षेत्र मेट्रो से कनेक्ट हों। मुख्यमंत्री ने फेज-2 के अंतर्गत सीतापुरा से अंबाबाड़ी तक मेट्रो संचालन का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इस परियोजना से प्रतापनगर, टोंक रोड, सीकर रोड, विद्याधर नगर, सीतापुरा जैसे क्षेत्र मेट्रो सेवा से जुड़ेंगे और बड़ी संख्या में आमजन को मेट्रो की सुगम एवं द्रुतगामी परिवहन सुविधा मिल सकेगी।

मेट्रो स्टेशन पर यात्री सुविधा को लेकर निर्देश

Jaipur Metro: सीएम नेअधिकारियों को सीतापुरा-अंबाबाड़ी मेट्रो कॉरिडोर पर प्रस्तावित स्टेशन पर समुचित पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने यात्री सुविधा को देखते हुए स्टेशन पर पेड टैक्सी सिस्टम से कनेक्ट करने के निर्देश भी दिए। शर्मा ने मेट्रो रूट के अलाइनमेंट पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। बैठक में मुख्यमंत्री को अधिकारियों ने मेट्रो परियोजना के संबंध में विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया।

कांग्रेस शासन में 13858 अपात्रों को बांट दिए 8.26 करोड़ रुपये, यह बड़ा घपला : गोपाल शर्मा

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article