Israel Iran War: इजरायल ने साउथ लेबनान में हिजबुल्ला के 70 लड़ाके मार गिराये है। इजरायल रक्षा बल (IDF) का दावा है कि उन्होंने साउथ लेबनान, जहां हिजबुल्ला के ठिकाने है वहां पर कई हमले किये है। इसके अलावा हिजबुल्लाह के एंटी-टैंक मिसाइल लांचर, मोर्टार, युद्ध सामग्री और हथियारों के गोडाउन को नष्ट कर दिया है।
Israel Iran War: 1200 लोगों की हत्या
वहीं दूसरी तरफ इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का कहना है कि हमास नेता याह्या सिनवार की मौत से इजरायल के बंधकों की रिहाई पर पॉजिटिव रिस्पॉन्स पड़ेगा। इसकी वजह से इजरायल को युद्ध जीतने में मदद मिल सकती है। बता दें कि 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल में घुसकर 1200 लोगों की हत्या की घटना को अंजाम देने का मास्टरमाइंड सिनवार ही था। तेल अल-सुल्तान में हवाई हमले के बाद इजरायल ने सिनवार को मार गिराया था।
हिज़बुल्लाह और हमास
हिज़बुल्लाह और हमास, दोनों ही संगठनों को इजरायल के लिए सबसे बड़े खतरे के रूप में देखा जाता है। ये संगठन लगातार इजरायल के खिलाफ हमले करते रहे हैं और अपनी सैन्य ताकत बढ़ाने के प्रयास में लगे हुए हैं। इजरायल की इन कार्रवाइयों का उद्देश्य इन संगठनों की सैन्य क्षमताओं को कमजोर करना और अपनी सुरक्षा को सुनिश्चित करना है। इजरायल की सरकार और सेना का यह मानना है कि इन ठिकानों को नष्ट करके वे न केवल वर्तमान में हो रहे हमलों से सुरक्षा कर रहे हैं, बल्कि भविष्य के संभावित खतरों को भी टाल रहे हैं।