Israel-Iran War: इजरायल और हिजबुल्ला के बीच लंबे समय से युद्ध जारी है। अब इसको लेकर इजराइल डिफेंस फोर्स ने जीत की घोषणा कर दी है। आईडीएफ ने कहा कि लेबनान में वो अपने मकसद में कामयाब हो गए है। वहीं इजराइल सरकार अब संघर्ष को खत्म करने के लिए diplomatic solution की ओर बढ़ती नजर आ रही है।
Israel-Iran War: गाजा में 109 मारे गए
आईडीएफ ने कहा कि उसने लेबनान-इजराइल सीमा के पास बने आतंकवादी बुनियादी ढांचे को लगभग नष्ट कर दिया है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अगर दोनों देशों के बीच कूटनीतिक समझौता नहीं हुआ तो दो चीजें हो सकती हैं। एक, हवाई हमलों से सैन्य दबाव और दूसरा, दक्षिणी लेबनान में कब्जा। हालांकि इजरायली सरकार ने सेना के इस बयान को लेकर आधिकारिक घोषण नहीं की है। बता दें कि इजरायल ने उत्तरी गाजा के बेत लहिया में पांच मंजिला इमारत पर हमला किया, जिसमे 109 लोग मारे गए। हिजबुल्ला का नया कमांडर शेख नईम कासिम को चुना गया है। ऐसे में देखने वाली बात यह होगी की दोनों देशों के बीच युद्ध रुकेगा या ऐसे ही जंग जारी रहेगी।
हिजबुल्ला की युद्ध क्षमता हुई कमजोर
बता दें कि इजरायली रक्षा बल (IDF) ने हाल ही में दक्षिणी लेबनान में हिज़बुल्लाह के ठिकानों पर व्यापक हमले किए, जिसमें 70 से अधिक हिज़बुल्लाह के लड़ाके मारे गए। इन हमलों का उद्देश्य हिज़बुल्लाह की बढ़ती सैन्य गतिविधियों को रोकना और उनकी क्षमताओं को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाना था। इस सैन्य ऑपरेशन में IDF ने न केवल लड़ाकों को मार गिराया, बल्कि हिज़बुल्लाह के कई प्रमुख हथियार भंडारण केंद्रों, एंटी-टैंक मिसाइल लांचर, और मोर्टार सिस्टम को भी नष्ट कर दिया। इन हमलों के बाद इजरायली सेना ने दावा किया कि उन्होंने हिज़बुल्लाह की युद्ध क्षमता को बुरी तरह से कमजोर कर दिया है।