Israel-Iran War: 7 अक्टूबर 2023 का वो भयावहा दिन जब हमास ने इजरायल पर हमला कर दिया था। इस हमले में 1400 से ज्यादा नागरिक मारे गए थे और 250 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। इसके बाद से दोनों देशों में जंग छिड़ गई। अब इजरायल ने अपना बदला लेते हुए इस हमले के मास्टरमाइंड याह्या सिनवार को मार गिराया है।
Israel-Iran War: नेतन्याहू ने कहा कि जंग जारी रहेगी
इजराइल के विदेश मंत्री इसराइल कात्ज ने कहा कि आईडीएफ के एक अभियान में याह्या सिनवार मारा गया। इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि जंग अभी भी रहेगी। हालांकि, सिनवार की मौत पर अभी तक हमास की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। ऐसे में देखने वाली बात यह होगी की हमास खत्म हो गया य़ा फिर इजरायल पर हमले के लिए कोई नई रणनिती के साथ नया मास्टरमाइंड लेकर आएगा।
22 लोगों की मौत
पिछले दिनों हिजुबल्ला ने IDF की उन जगहों पर ड्रोन्स की बरसात की है, जहां से इजरायली सैनिक लेबनान पर हमले की योजना बना रहा था। उधर, इजरायल ने सेंट्रल गाजा के स्कूल में एयर स्ट्राइक की है। इस हमले में 22 लोगों की मौत हो गई है। बता दें कि गाजा में पिछले 1 साल से इजरायली हमला जारी है जिसमें 42 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।